तो दोस्तों Allu Arjun Movie Pushpa से कुछ fight Scene कहे या Action Scene से कुछ खबरे निकल कर आयी है। जो काफी मजेदार है साथ ही ये खबर सुनने से फिल्म के लिये उत्सुकता ओर भी बढ़ गई है।
साथ ही साथ
Allu Arjun Movie Pushpa का Teaser और
trailer कब देखने को मिलेगा उसके बारे में भी छोटी सी खबरे निकल कर आयी है।
दोस्तों Pushpa Movie लगभग 180 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनाई
जा रही है। ये फिल्म Action से साथ साथ Thriller से भरी हुई होने वाली है।
Pushpa Movie Cast:
दोस्तों इस फिल्म में हमें Stylish Star Allu Arjun हमें मुख्य भूमिका
में दिखाई देंगे। जिसमे उनका नाम Pushpa Raj होगा। उनके साथ ही Rashmika Mandanna भी
दिखाई देने वाली है जो इस फिल्म में Priyanka का रोल प्ले करने वाली है।
Stylish Star Allu Arjun और Rashmika Mandanna पहली बार इस फिल्म
के मदद से साथ दिखाई देंगे।
इस फिल्म में साथ ही साथ कुछ मशहूर एक्टर भी दिखने वाले है ऐसी खबरे
सामने आयी थी जैसे के Vijay Sethupathi, Prakash Raj.
इस फिल्म Sukumar डायरेक्ट कर रहे है और Y. Naveen और Y. Ravi
Shankar प्रोडक्शन कर रहे है।
Pushpa Movie Action Scene:
दोस्तों Pushpa Movie Action Scene की बात करे तो Sukumar के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में एक्शन काफी अलग है। क्युकी इस फिल्म में कुल 9 Fight Scene होने वाले है।
जिसमे से दोस्तों Allu Arjun भेड़ियो के साथ भी लड़ाई करते हुए नजर आयेगे। दोस्तों आप को बाते दे की खबर ये भी आ रही है की इस भेड़ियो की लड़ाई का जो सेट है इसके लिये लगभग 7 करोड़ रूपये खर्च हुए है।
इसके अलावा इस फिल्म में 8 ओर Fight
Scene है।
दोस्तों इस फिल्म में Allu Arjun चंदन की तस्करी करते हुए दिखाई
देने वाले है। जिसमे 1 Fight Scene जेल में रहने वाला है और बाकि के 7 Fight Scene
जंगल में होंगे।
Fight Scene की बात चल ही रही है तो आप के बता दे की Allu Arjun का के ऐसा Scene होगा जिसमे लोरी को पकड़ते हुए फाइट होगी और वो Scene 6 मिनिट का होगा। जिसको बनाने के लिये 6 करोड़ खर्च हुए है।
दोस्तों वैसे इस फिल्म की 50% से ज्यादा की शूटिंग पूरी हो चुकी
है।
Pushpa Movie Teaser Trailer:
दोस्तों खबर ये आ रही है की Pushpa Movie Teaser को हम अप्रैल में देख शकेगे। साथ ही साथ एक खबर ये भी आयी है की Pushpa Movie Trailer को हम जुलाई के महीने मे रिलीज़ होगा।
Allu Arjun इस फिल्म के लिये बहुत महेनत कर रहे है क्युकी ये उनकी
करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म को हिंदी, तामील, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा
में 13 अगस्त 2021 में रिलीज़ होगा।
दोस्तों इस फिल्म के क्लाइमेक्स की बात करे तो इस फिल्म के क्लाइमेक्स के लिये 80 करोड़ से भी ज्यादा खर्चा हुआ है। यानी की ये फिल्म भारत के सिनेमा में एक अलग ही लेवल पर ले जायेगी ऐसा लग रहा है।
तो दोस्तों ये थी कुछ Latest Toolywood News तो आप क्या इस फिल्म का इंतजार कर रहे है या नहीं ये आप हमें कमेंट करके जरूर बताना।
0 Comments