Header Ads Widget

LUDO Movie Review in Hindi

दोस्तों आज मैं रिव्यु देना वाला हु Netflix पर रिलीज़ हुई Anurag Basu की फिल्म LUDO.

लेकिन नाम से ये फिल्म आप को खेल की जानकारी नहीं बल्कि ये बताती है की हर एक इंसान की जिंदगी भी एक LUDO की तरह ही है। यानि सभी का अंत एक ही जगह पर जा कर होता है।

LUDO-Movie
Image Source

Ludo Movie Time:

लूडो फिल्म 2:30:00 घंटे की है।

ये फिल्म वैसे तो 16+ है लेकिन आप ये फिल्म मेरे हिसाब से आप परिवार के साथ बैठ कर नहीं देख शकते क्युकी इस फिल्म में थोड़ी बहुत गालिया और कुछ ऐसे Scenes भी है।

जो आप को परिवार के देखते समय Uncomfortable कर शकती है।


Ludo Movie Story:

इस फिल्म का नाम पूरी तरह से मेल खता है।

फिल्म में हमें लूडो की ही तरह हमें 4 कैरेक्टर की कहानी को देखने को मिलती है।

जिन मेसे एक आशिक है। दूसरा सेल्स मेन है। तीसरा अभी अभी जेल से छूट कर आया है चौथा voice artist और comedian है।

ये सभी कैरेक्टर की कहानी का अंत एक ही जगह पर जा के ख़तम होता है वो है Pankaj Tripathi का कैरेक्टर यानी Sattu Bhaiya का और उनके पीछे एक पुलिस वाल हाथ धोके पड़ा हुआ होता है।

The Power Movie (2021) Review in Hindi | Love In Movie

इस फिल्म में हमें सभी कैरेक्टर की कहानी को काफी अच्छे से बताई जाती है। यानि सभी कैरेक्टर को सेट करने में ये फिल्म अच्छा खासा समय लेती है।

मान लो की ये फिल्म का 1st Half हो। उसके बाद फिल्म के 2nd Half में जब चिचे अच्छे से चलना शुरू होती है।

तो वही गेम लूडो की तरह पीछे से कोई ना कोई आ कर उस शकस के प्लान पर पूरी तरह से पानी फेर देता है।

फिर से शुरूआत जीरो से करनी होती है और वो सकस Sattu Bhaiya के अलावा तो कोई है नहीं।


Ludo Movie Cast:

इस फिल्म की Cast की बात करे तो इस फिल्म आप को बहुत सारे एक्टर देख ने को मिलेंगे।

जैसे की Pankaj Tripathi, Abhishek Bachchan, Rajkummar Rao, Fatima Sana Shaikh, Aditya Roy Kapoor और Sanya Malhotra.

दूसरे एक्टर भी है लेकिन ये कुछ फिल्मो में दिख चुके है। ऐसा पहली बार नहीं है की इतने सारे एक्टर एक फिल्म में पहली बार दिखे है।

पहले भी ऐसे फिल्मे बन चुकी है लेकिन इस फिल्म की तरह वो आप को नहीं देखने को मिलेगा।

अगर आप ने इस फिल्म को ध्यान से देखा होगा या फिर आप ने नहीं देखा है तो आप को इस फिल्म में फिल्म के डायरेक्टर यानी Anurag Basu भी फिल्म में है।

आप हमें कमेंट कर के जरूर बताना की उन्हों ने कौन सा रोल प्ले किया है।


Ludo Movie Cast Performance:

दोस्तों फिल्म के Cast Performance की बात करे तो सभी ने बहुत बढ़िया काम किया।

बात करे की Abhishek Bachchan तो बहोत सारे लोग कहते है की इन्हे एक्टिंग करना नहीं आता। तो वो लोग इस फिल्म को जा के देखो। आप को पता चल जायेगा।

Pankaj Tripathi की बात करे तो मुझे बताने की जरुरत नहीं है की उनकी एक्टिंग केसी है। काफी लोग कहे की उन्हें इतना क्यू माना जाता है ?

तो उन्हों ने बहुत सारे गैंगस्टर के रोल प्ले किये है। लेकिन किस फिल्म में कितना सीरियसनेस एक्टिंग करनी है वो उनके अलावा कोई नहीं जानता।

वो हमें अभी तक बहुत सरे गैंगस्टर के रूप में दिखे है लेकिन हमेशा कुछ नया ही हमें देखने को मिलता है। ये फिल्म देख कर आप को पता चल जायेगा।

हम सभी एक्टर की बात करने लग गये तो यह पोस्ट बहुत लम्बी हो जायेगी।

इन सब मेसे एक खास बात करना चाहुगा Inayat Verma के बारे में जिसने Mini का कैरेक्टर को प्ले किया है। वो बहुत ही लजवाब है। मेरे हिसाब से वो छोटा पैकेट बड़ा धमाका है।

इस फिल्म की BGM की बात करे या फिर song की तो वो भी बहुत सही तरीके से रखा गया है। मतलब को वो सही तरीके से मेल खाते है कोई भी हालत में हो जैसे की शरुआत का ही गाना लेलो।

ये फिल्म देखते समय में एक सलाह देना चाहुगा की अगर आप इस फिल्म को देखे तो पूरी फिल्म एक साथ ही देखना। बिच बिच में छोड़ कर देखेंगे तो मजा नहीं आयेगा। ये मेरा खुद का विचार है।

आप को ये फिल्म एक बार तो जरूर देखनी चाहिये और मुझे लगता है की ये 2020 की बेहतरीन फिल्म है।

Post a Comment

0 Comments