Header Ads Widget

The Power Movie (2021) Review in Hindi | Love In Movie

दोस्तों आज हम रिव्यु देने वाले है ZeePlex पर रिलीज़ हुई The Power (2021) मूवी का। जिस में हमें Vidyut Jammwal के साथ बहुत सारे एक्टर इस फिल्म में देखने को मिलते है।

The-Power-Movie-Review

The Power Movie Time:

यह फिल्म 2-30 घंटे की फिल्म है। तो ये फिल्म एक Action, Thriller फिल्म है। जो आप को Zeeplex पर देखने को मिलेगी। हां ये सीरीज 14 January 2021 को रिलीज़ हो गई थी।

 

The Power Movie Cast:

इस फिल्म में हमें बहुत सारे एक्टर देखने को मिलते है। जैसे की Vidyut Jammwal जिन्हो ने Devi Das Kalidas Thakur का रोल प्ले किया है।

Shruti Haasan जिसने Pari रोल प्ले किया है। Sonal Chauhan भी इस फिल्म में हमें देखने को मिलती है। जिन्हो ने Chandini का रोल प्ले किया है। उनका रोल छोटा ही है लेकिन वो इस फिल्म में है।

Sachin Khedekar, Jisshu Sengupta, Yuvika Chaudhary, Vidyadhar Joshi और Zakir Hussain जैसे ओर भी कई सारे एक्टर इस फिल्म में आप को देखने के लिये मिल जायेगे।

दोस्तों हम सब जानते है की फिल्म में कोई बड़े एक्टर होने से कोई फिल्म नहीं चलती है बल्कि फिल्म में कहानी भी अच्छी होनी चाहिये। तो चलिये कहानी की बात करते है।

The-power-Movie-vidyut-jamwal

The Power Movie Story:

इस फिल्म के कहानी की बात करे तो फिल्म की कहानी में फोकस Vidyut Jammwal के कैरक्टर Devi Das Kalidas Thakur पर है।

जो अपनी जिंदगी में chef है और वो अपनी जिंदगी को पूरा Shruti Haasan की कैरेक्टर Pari के साथ शादी करके करना चाहते है। लेकिन ना चाहते हुए भी उनके इस सपने को पुरे होने में बहुत सारी मुशीबते है।

क्युकी Vidyut Jammwal एक ऐसे परिवार से होता है जो बहुत ही ज्यादा पावरफुल है तो सीधी से बात है पावरफुल परिवार से है तो उनके दुश्मन भी होंगे।

तो उस सभी को कंट्रोल Mahesh Manjrekar का कैरेक्टर काली करता है और उनके साथ उनका एक बेटा भी काम करता है। उनके बेटे का कैरेक्टर Jisshu Sengupta ने किया है।

कुछ गलतफेमि Devi और Pari के बिच में निकल आती है। उसके बाद फिल्म में बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है। तो फिल्म की कहानी की बात करे जिसमे मुझे तो इस फिल्म की कहानी कुछ खास लगी नहीं है।

 

The Power Movie Cast Performance:

इस फिल्म में Actors की performance की बात करे तो मुझे तो उतनी खास लगी है नहीं। थोड़े बहुत Scene पसंद आये है।

फिल्म में गाने भी जबरदस्ती से डाले गये हो मुझे तो ऐसा ही लगा है।

The Power Movie Rating:

इस फिल्म के रेटिंग की बात करे तो इस फिल्म को IMDB ने 10 मेसे 5.7 की रेटिंग दी है।

इस फिल्म को लोगो को इस लिये भी अच्छी लगी है क्युकी इस फिल्म में काफी नामी Actors थे इस लिये।

फिल्म की कहानी की बात करे तो कुछ लोग को ये फिल्म पसंद आयी है और कुछ लोग को बिलकुल भी पसंद नहीं आयी है।

 

My Opinion:

मेरे हिसाब से इस तरह के कंटेंट वाली फिल्म को आज के समय पर बनाने की जरुरत ही क्या है। क्यू तो इसकी वजह है ये फिल्म 90s या 80s के समय के हिसाब पर बनती तो ठीक था।

लेकिन आज के समय पर अगर कोई ऐसी फिल्म को बना कर लोगो को दिखायेंगे तो लोगो को हसी के अलावा कुछ नहीं आयेगा।

फिल्म में Vidyut Jammwal है तो मुझे तो लगा था की Action तो मजेदार होगी पर इस फिल्म में मुझे तो निराशा ही हाथ लगी है।

आप ने The Power फिल्म को देखा है आप को किसी लगी है आप हमें कमेंट करे जरूर बताना।

यह भी पढ़ शकते है। 

Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi [watchman to Bollywood]

LUDO Movie Review in Hindi [Netflix Movie]

Post a Comment

0 Comments