Header Ads Widget

Upcoming Movies & Web-series Release in December 2020

दोस्तों आज हम बात करने वाले है Upcoming Movies & Web-series के बारे में जो दिसंबर 2020 में रिलीज़ होगी। तो चलिये जानते है की कौन कौन से Movies & Web-series दिसंबर में आने वाली है।

Upcoming-Movies-2020

Bombhaat:

इस फिल्म की बात करे तो इस फिल्म में हमें रोमांटिक, कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में हमें थोड़ी बहोत एक्शन भी देखने को मिल शकता है।

इस फ़िल्म रिलीज़ की बात करे तो 3 दिसंबर यानि आज से आप को यह फिल्म Amazon Prime Video पर देखने को मिल जायेगी।


Darbaaan:

ये एक Mystery, emotional, drama फिल्म है। इस फ़िल्म की कहानी की बात करे तो इस की कहानी शुरू होती है दरबान से जो की अपने मालिक के बेटे को अपने बेटे की तरह ही मानता है।

लेकिन अचानक से कुछ गलतिया हो जाती है और मालिक दरबान पर संदेह करना शुरू कर देता है। आखिर में वो दरबान अपने आप को बेकसूर कैसे करता है।

यही सब हमें इस फिल्म में देखने को मिलेगा। ये फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और ये Zee5 पर रिलीज़ होगी।

मुझे सच में तो नहीं पता पर बतया जा रहा है की ये फिल्म  Rabindranath Tagore की एक कहानी पर आधारित है।


Bhaag Beanie Bhaag:

इस फिल्म की कहानी शुरू होती है एक ऐसी लड़की से जो अपनी जिंदगी अपने माता-पिता के लिये ही जीती थी। लेकिन अचानक उसे यह महसूस होता है यह जिंदगी मेरे है।

वो अपनी जिंदगी को अपनी तरह से जीना चाहती है। वो अपनी जिंदगी को अपनी तरीको से जीने के लिये क्या क्या करती है। इसी बारे में ही हमें इस फिल्म में दिखाया जायेगा।

ये फिल्म 4 दिसंबर को Netflix पर रिलीज़ होगी।


Sons OF the Soil:

दोस्तों इस सीरीज को बात करे तो ये एक डॉक्यूमेंट्री है या फिर आप ये कह शकते है की यह सीरीज अभिषेक बच्चन की कब्बडी टीम यानि Jaipur Pink Panthers को लेकर बनाई गई है।

ये सीरीज उन्हें बहोत पसंद आयेगी जो लोग डॉक्यूमेंट्री वाली फिल्मे या सीरीज देखना पसंद करते है या फिर जो लोग कब्बडी के खेल को बहोत ज्यादा पसंद करते है उन्हें भी ये सीरीज बहोत पसंद आयेगी।

इस सीरीज की रिलीज़ की बात करे तो ये 4 दिसंबर को Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी।

Upcoming-Movies
Image Source

Duramati The Myth:

दोस्तों इस फिल्म का इंतजार लोग बहोत बेसबरी से कर रहे है। यह फिल्म उन्हें बहोत पसंद आयेगी जो लोग हॉरर और थ्रिलर फिल्मे देखते है।

दोस्तों इसके रिलीज़ की बात करे तो ये फिल्म 4 दिसंबर यानी की कल Amazon Prime Video पर रिलीज़ हो जायेगी।

Charitraheen:

दोस्तों इस सीरीज के बारे मुझे कुछ बताने की जरूर है। Charitraheen की अभी तक 2 सीजन चुकी है।

Charitraheen को दोनों सीजन को लोगो ने खूब पसंद किया है। Charitraheen Hoichoi की सबसे बेहतरीन सीरीज में मानी जाती है।

इसकी रिलीज़ की बात करे तो ये Hoichoi पर रिलीज़ होगी पर इसकी कोई official Date को नहीं अभी तक नहीं आयी है। न्यूज़ और लीक से ये सीरीज दिसंबर में रिलीज़ होगी ऐसा बताया जा रहा है।


Lahore Confidential:

इसकी कहानी की बात करे तो ये उन लोगो को बहोत पसंद आयेगी जिन्हे Thriller, Drama और Crime वाली फिल्मे बहोत पसंद आती है।

इसके जैसी ही एक सीरीज पहले भी चुकी है। जिसका नाम London Confidential जिसमे हमें Mouni Roy और Kulraj Randhawa जैसे एक्टर देखने को मिले थे।

इस सीरीज में हमें Richa Chadha और Karishma Tanna जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे। इसकी कहानी की बात करे तो इस सीरीज में हमें पाकिस्तान की कुछ गतिविधि को दिखाने की कोशिश करेगी।

ये सीरीज 11 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और ये Zee5 पर रिलीज़ होगी।


Canvas:

यह फिल्म असल में एक एनिमेटेड यानि कार्टून फिल्म है। इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो मुझे तो समज में नहीं आयी।

पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा की क्या कहानी है। ये फिल्म हिंदी में रिलीज़ की जायेगी।

ये फिल्म 11 दिसंबर को Netflix पर रिलीज़ होगी।

Upcoming-Movies-2020
Image Source

Torbaaz:

इस फिल्म की बात करे तो इस फिल्म को संजय दत्त एक बार फिर आप के सामने एक फिल्म ले कर रहे है। जिसे देखने के लिये शायद बहुत सारे लोग बेक़रार भी है।

इस फिल्म की बात करे तो इस फिल्म को क्राइम और क्रिकेट की कहानी को मिक्स करके बनाया गया है।

इस सीरीज को 11 दिसंबर को Netflix पर रिलीज़ किया जायेगा।


Shrikant Bashir:

दोस्तों ये सीरीज उन्हें बहोत पसंद आने वाली है जिन्हे Spy एक्टिविटी को बहोत ज्यादा पसंद करते है। ये सीरीज Action, Thriller से भरी हुई होगी।

ये सीरीज 11 दिसंबर Sonyliv पर रिलीज़ किया जायेगा।


The Prom:

दोस्तों ये सीरीज उन्हें बहोत पसंद आयेगी जो लोग म्यूजिक, ड्रामा वाली फिल्मे देखना पसंद करते है। इस सीरीज की कहानी की बात करे तो कहानी में हमें एक म्यूजिक कॉम्पिटिशन के बारे है।

उस कॉम्पिटिशन में क्या क्या होता है वो तो ये सीरीज के आने के बाद ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को हिंदी में भी रिलीज़ किया जायेगा।

ये सीरीज 11 दिसंबर को Netflix पर रिलीज़ किया जा रहा है।


Indoo Ki Jawai: 

दोस्तों ये फिल्म उन्हें बहोत पसंद आयेगी जिन्हे कॉमेडी और  ड्रामे वाली फिल्मे देखना बहुत पसंद है। इस फिल्म में आप को कॉमेडी के साथ आप को थोड़ी बहोत एक्शन भी देखने को मिलेगा।

इस फिल्म में आप को एक लड़की की कहानी को दिखाया जायेगा। वो कहानी भी बहोत ही बेहतरीन होने वाली है।

इस फिल्म में हमें Kiara Advani और Aditya Seal हमें लीड रोल में देखने को मिलेंगे।

इस फ़िल्म की रिलीज़ की बात करे तो इस फिल्म को 11 दिसंबर को थियेटर में रिलीज़ किया जायेगा।

the-wilds-trailer-amazon-prime-series
Image Source

The Wilds:

दोस्तों इस सीरीज में हमें कुछ survival इंसानो  दिखाने की कोशिश की जायेगी। इस सीरीज की कहानी के बारे में बात करे तो एक प्लेन होता है जो एक सुनसान आइलैंड पर क्रैश हो जाता है।

वहा पे कुछ लोग बच जाते है उस प्लेन क्रैश में। लेकिन उसके बाद वो लोग किस तरह से उस आइलैंड पर कैसे survive करते है।

यही सब चीचे हमें इस सीरीज में देखने को मिलेगी।

इस सीरीज को 11 दिसंबर को Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जायेगा।


Pauraspur:

इस सीरीज की कहानी के बारे में बात करे तो इस सीरीज की कहानी में हमें हमारे कुछ राजाओ की पुरानी प्रथा को दिखाने की कोशिश करेंगे।

इस प्रथा में रानी के साथ कैसा व्यवहार किया जाता था ये भी हमें दिखाया दिखाया जायेगा। यही सब कुछ हमें देखने को मिलेगा हमें इस सीरीज में।

यह सीरीज 15 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज़ होगी।


The Ripper: 

दोस्तों ये सीरीज असल में एक डॉक्यूमेंट्री है। इस डॉक्यूमेंट्री आप कुछ असली सीरियल किलर को देख पायेगे और उनकी जिंदगी के बारे में जान पायेगे।

जिन लोगो को सच्ची कहानी को देखना बहुत पसंद है उन्हें ये सीरीज बहुत पसंद आने वाली है। इस सीरीज को हिंदी में भी रिलीज़ किया जायेगा।

ये फिल्म 16 दिसंबर को Netflix पर रिलीज़ होगी।


Paava kadhaigal:

इस वेब सीरीज के बारे बात करे तो इसके कुल 4 एपिसोड को रिलीज़ किया जायेगा। और चारो एपिसोड में आप को नए कैरेक्टर के साथ साथ नयी कहानी भी देखने को मिलेगी।

इस वेब सीरीज की कहानी की बात करे तो ये हमारे बुरे समाज के बारे में दिखाने की कोशिश करेगी।

इस वेब सीरीज को 18 दिसंबर को Netflix पर देख शकते है।


Black Windows:

इस सीरीज की बात करे तो ये एक Mystery, Thriller और Comedy सीरीज होने वाली है। जिसमे हमें 3 लड़कीओ की जिंदगी को दिखाई जायेगी।

जो अपनी शर्तो पर जीना चाहती है। लेकिन अपने पति की वजह से जी नहीं पाती है। अपनी शर्तो पर जिंदगी जीने के लिये कौन सी हदे वो लोग पार कर जाती है।

उसी के बारे में हमें इस सीरीज में देखने को मिलेगा।

इस सीरीज में Mona Singh, Shamita Shetty, Swastika Mukherjee, Raima Sen और भी कई एक्टर इस सीरीज में हमें देखने को मिलेंगे।

ये सीरीज 18 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और ये Zee5 पर रिलीज़ होगी।

 

Shoot At Alair: 

इस वेब सीरीज की कहानी की बात करे तो इसकी कहानी एक सच्ची घटना से ली गई है। ये एक action, Crime वेब सीरीज होने वाली है।

इस सीरीज में हमें Prakash Raj जैसे बड़े एक्टर भी इस सीरीज में दिखेंगे।

ये सीरीज 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और ये Zee5 पर रिलीज़ होगी।


Coolie No.1: 

दोस्तों इस फिल्म के बारे में मुझे कुछ बता ने की जरूर नहीं है। आप सभी को तो मालूम ही होगा की ये फिल्म 1995 में आयी हुई फिल्म Coolie No.1 का रीमेक है।

हमें 1995 में हमें लीड रोल में हमें Govinda और Karisma Kapoor जैसे बेहतरीन एक्टर दिखे थे और इस आने वाली फिल्म में हमें Varun Dhawan और Sara Ali Khan हमें लीड रोल में दिखेगी।

इस फिल्म को आप 25 दिसंबर को Amazon Prime Video पर देख शकेगे।

 

दोस्तों आप इन मेसे किस वेब सीरीज का या फिल्म का इंतजार कर रहे है। ये आप हमें कमेंट करके जरूर बताना।

आप के हिसाब से में कुछ फिल्मे या वेब सीरीज को बताना भूल गया हो तो आप मुझे कमेंट करके बात शकते है।

जय हिन्द, वन्दे मातरम

Always keep Smiling😊

Post a Comment

0 Comments