Header Ads Widget

Top 10+ Best Animation Web-Series in Hindi

दोस्तों भारत में अभी Animation Web-Series उतनी नहीं देखी जाती है।

लेकिन अब धीरे धीरे Animation Web-Series भी लोग देख रहे है तो उनके ही लिए हम आज आपको बताने वाले है Top 10 Best Animation Web-Series के बारे में।

हमें आने वाले समय में Animation Web-Series वो भी हिन्दी में देखने को मिलेंगे।

Best-Animation-Web-Series

अभी के समय में Animation Web-Series in Hindi में कोनसी अच्छी है ये बताना बहुत ही मुश्किल है लेकिन हम आपको बतायेगे। ऐसे ही बेहतरीन 10 Animation Web-Series in Hindi के बारे में।


10+ Best Animation Web-Series in Hindi

ये सारी सीरीज को आप हिन्दी में देख शकते है। सभी सीरीज में आपको काफी मजेदार और बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी।

 

Fast & Furious Spy Racers:

जैसा की इस सीरीज का नाम है ये Animation Web-Series फिल्म Fast & Furious से ही प्रेरित है। फिल्म की तरह ही इस सीरीज में भी Adventure Missions को दिखाया गया है।

जहा पर Dominic Toretto के Cousin Tony Toretto और उसकी टीम के साथ एक Government Agency Hire करती है।

वो चाहते है की एक Criminal Racing Team को पकड़ ने मदद करे। ये सीरीज भी फिल्म की तरह ही काफी मजेदार है।

इस सीरीज 13+ है यानी की 13 साल के उपर के लोग इस सीरीज के मजे ले शकते है। इस सीरीज के अभी तक 4 सीजन चुके है।

इस सीरीज को आप Netflix पर देख शकते है।

 

G.I. Joe: Renegades:

यहाँ पर हमें G.I. Joe की कहानी दिखाई जाती है। जो अब वो Government से भाग रहे है एक Spy Mission के बाद।

क्युकी उन्हें ऐसे Crime के लिए Blame करा जा रहा होता है जो उन्हों ने कभी किये ही नहीं।

जो Young Joe यानी की जो Heroes थे वो कैसे बचते है और कैसे वो लड़ते है वो आप इस सीरीज में देखना। इस सीरीज का भी एक एक ही सीजन आया है लेकिन इस सीजन में 26 एपिसोड है

जिसको 7 साल के ऊपर के सभी लोग इस सीरीज को देख शकते है।

 

Baahubali: The Lost Legends:

Baahubali फिल्म को तो आप सभी ने देखा ही होगा। वैसे ये सीरीज फिल्म Baahubali के दोनों पार्ट के पहले की कहानी हमें इस सीरीज में दिखाई गई है।

अब ऐसा नहीं है की पूरी सीरीज में फिल्म के पहले का ही देखने को मिलेगा कुछ Events हमें फिल्म की तरह भी देखने को मिलते है।

Baahubali के Fans को ये सीरीज देखनी ही चाहिए। इस सीरीज के अभी तक कुल 5 एपिसोड रिलीज़ हो चुके है। ये सीरीज 13+ है।

The Last Kids on Earth:

ये सीरीज The Last Kids on Earth नाम की Book से प्रेरित है। सीरीज में हमें 13 साल के Jack की कहानी दिखाई गई है।

जो अपने दोस्तों के साथ मिल कर अपने Home Town पर हुए Zombie और Monster हमले में वो लोग Survive करने की कोशिश करते है।

इस सीरीज का पहला सीजन एक ही एपिसोड का है यानी की एक Long Episode. इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन चुकी है। इस सीरीज को आप Netflix पर देख शकते हो।

 

Niko and the Sword of Light:

ये सीरीज कॉमिक पर आधारित है। सीरीज की कहानी Niko पर है जो उसकी तरह का वो आखिर सर्वाइवल है। वो एक Adventure Journey पर निकलता है।

जहा हमें बहुत सारे मजेदार Scene देखने को मिलते भी है। इस सीरीज के अभी तक 2 सीजन चुकी है। जिसको आप Amazon Prime Videos पर देख शकते है।

 

Kung Fu Panda: The Paws of Destiny:

इस सीरीज की बात करे तो ये Kung Fu Panda फिल्म 3 के आगे के Events को दिखती है। जहा पर चार Young Pandas Master Po को मनाते है Kung Fu की ट्रेनिंग देने के लिए।

Kung Fu ट्रेनिंग पूरी करते है और वो एक Journey पर निकल जाते है। इसका अभी तक सीजन 1 ही आया है जिसमे 26 एपिसोड है इसको भी आप Amazon Prime Videos पर देख शकते है।

Lost-in-oz
Image Source: Amazon

Lost in Oz:

इस सीरीज की बात करे तो Drama-Adventure सीरीज है।

जिसकी कहानी की बात करे तो इस में एक Young Girl के Adventure को फॉलो करती है जहा पर वो Mysteries Land Oz को Explore करती है।

वहा पर वो नए दोस्त बनाती है और Enemy से लड़ाई करती है और इसके साथ वो अपने घर जाने का रास्ता भी ढूढ़ती है।

इस सीरीज के अभी तक 2 सीजन चुके है और दोनों ही सीजन में 26 एपिसोड है। इसको भी आप Amazon Prime Videos पर देख शकते है।

 

Adventure Time:

ये बहुत ही Popular Adventure Animation सीरीज है। जो खास तौर पर बच्चो के लिए ही बनी है। इस सीरीज में हमें लीड कैरेक्टर और उसके दोस्त की कहानी देखने को मिलती है।

जहा पर लीड कैरेक्टर का दोस्त होता है एक Dog जिसके पास होती है Magical Powers जिसकी मदद से वो अपनी Size और Shape को बदल शकता है।

ये बच्चो के लिए बहुत ही मजेदार और Funny सीरीज है। इस सीरीज के अभी तक 10 सीजन चुके है।

 

Trollhunters: Tales of Arcadia:

इस सीरीज की कहानी बहुत ही मजेदार है। एक Ordinary Boy जिसको एक Mysterious Amulet मिलता है। उसके बाद वो एक Trollhunter बन जाता है जो दो वर्ल्ड को बचाता है।

यानी की एक Human World को और एक Troll के सीक्रेट World को तो यहाँ पर हमें एक Young Boy की कहानी देखने को मिलती है जहा पर वो अपनी Destiny को फॉलो करता है।

आगे चल कर वो दो World का Defender बन जाता है यानी की Trollhunter बन जाता है। इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन चुके है।

यह सीरीज 16+ है। इस सीरीज को आप Netflix पर देख शकते है।

Love Death + Robots:

ये के Adult Animation Web-Series है।

इस सीरीज की भी कहानी काफी बेहतरीन है। इस सीरीज में आप को हॉरर, कॉमेडी, लव जैसी सभी चीचे देखने को मिलेगी। इसके हर एपिसोड में आपको एक नयी और मजेदार कहानी मिलेगी।

सीरीज की सारे एपिसोड लगभग 20 मिनिट के है।

ये एक 18+ सीरीज है यानी की बच्चे इससे दूर रहे।😊😊 इस सीरीज के अभी तक 2 सीजन चुकी है जिसको आप Netflix पर देख शकते है।

The Dragon Prince:

इस सीरीज की कहानी कुछ इस तरह है की Magical Land पर Human made Dark Magic ढूढ़ लेते है। तो इसकी वजह से Human और इस Land के लोगो के साथ एक लड़ाई शुरू हो जाती है।

अब कुछ लोगो को कुछ ऐसे सीक्रेट पता चलते हो जो सब कुछ बदल शकते है। तो अब वही लोग एक Epic Journey पर निकलते है ताकि वो इस लड़ाई को ख़तम कर शके।

हमने जितने Simple Way में बताया है इतना Simple नहीं है इसके साथ ही साथ आप को बहुत सी और चीचे भी देखने को मिलेगी। इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन चुके है।

यह सीरीज 13+ है। इस सीरीज को आप Netflix पर देख शकते है।

दोस्तों आपने इस लिस्ट मेसे कोनसी कोनसी सीरीज को देखा है और आप कोनसी Animation Web-Series in Hindi को देखने वाले है।

ये हमें जरूर बताना साथ इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना ,जिससे वो भी बेहतरीन Animation Web-Series in Hindi को देख शके और Enjoy कर शके।

Post a Comment

0 Comments