Header Ads Widget

Top 10 Best Indian Movies 2021 (Part-3)

दोस्तों हमारे देश में हर साल इतनी फिल्मे आती है की शायद ही ओर कही इतनी फिल्मे रिलीज़ होती होगी। लेकिन फिर भी Awards के Events में मुश्किल से 2 से 3 फिल्मे आती है।

क्योकि कुछ हट के फिल्मे हमारे सामने आती है तो हम उसका अपनाते नहीं है। उसका इल्जाम डालना है तो वो हम खुद है।

तो अब आप लोग ये मत सोचना की हमारे यहाँ ऐसी बेहतरीन फिल्मे आती ही नहीं है।

तो आज हम आपको ऐसी Best Indian Movies के बारे में बताने वाले है और ये हमारा Best Indian Movies का 3 पार्ट है। इससे पहले भी हमने कई सारी फिल्मो के बारे में बताया है।

अगर आपको भी Best Indian Movies के पार्ट 1 और पार्ट 2 की फिल्मे कोनसी है वो जानना है तो वो ही आप पढ़ शकते है।

यह भी पढ़े:

Top 10 Best Indian Movies (Part-3)

Best-Indian-Movies-Hindi-Part-3

10) Mard Ko Dard Nahi Hota

अगर आप Action मूवीज को Appreciate करते हो तो ही ये फिल्म आपको समझ और पसंद आयेगी। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी और ये एक Action, Comedy फिल्म है।

इसमें आपको बहोत से बेहतरीन Action Scene देखने को मिलेंगे और वो भी Female Actress से। इस फिल्म में आपको Abhimanyu Dassani, Radhika Madan और Gulshan Devaiah जैसे बेहतरीन एक्टर देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म में Gulshan Devaiah और Radhika Madan ने बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की है। इस फिल्म को IMDb से 7.4 रेटिंग मिली है और इसको आप Netflix पर देख सकते हो।

 

Best Malayalam Movie

9) Trance:

दोस्तों ये Malayalam फिल्म है जो साल 2020 में रिलीज़ हुई थी। दोस्तों इस फिल्म में आपको लीड रोल में Fahadh Faasil देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की एक मोटिवेशनल स्पीकर को कड़ी ट्रेनिंग दे कर धर्म के नाम पर लोगो को फ़साने के लिए तैयार किया जाता है।

उसक बाद Fahadh Faasil के कैरेक्टर Viju Prasad की जिंदगी कैसे ऊपर निचे होती है वो सब हमें इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

इस फिल्म में कुछ समय आपको बोर करेगी पर सच में ये फिल्म भी बहोत ही Unique और कुछ नया करने की कोशिश की है इस फिल्म में। फिल्म में सभी एक्टर ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की है।

इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हो और इसको IMDb पर 7.3 की रेटिंग मिली है।

 

8) Oye Lucky! Lucky Oye!

ये फिल्म की कहानी एक Real Life चोर की कहानी से प्रेरित है। ये फिल्म साल 2008 में आयी थी जो एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की चोर बहोत ही आसानी से बड़े बड़े घरो में चोरी करता है।

इस फिल्म में Abhay Deol, Paresh Rawal, Neetu Chandra और Richa Chadha जैसे एक्टर है।

Abhay Deol ने बहोत ही कम फिल्म में काम किया है पर वो फिल्म में उनकी एक्टिंग बेहतरीन रही है। इस फिल्म को आपको एक जरूर देखना चाहिए।

इस फिल्म को IMDb से 7.7 की रेटिंग मिली है और इसको आप Netflix पर देख सकते है।

 

Best Marathi Movie

7) Killa

दोस्तों ये एक Marathi फिल्म है जो साल 2014 में रिलीज़ हुई थी। दोस्तों ये फिल्म National Film Awards भी जीत चूक है।

इस फिल्म को आप Netflix और Zee5 पर देख सकते है और इसको IMDb से 7.8 की रेटिंग मिली है।

फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की एक 11 साल का लड़का उसके पिता की मौत के बाद एक नयी जगह पर नये दोस्त बनाता है। उसके बाद कैसे ये मासूम सा लड़का वहा की घटना से बदलता है।

इस फिल्म के बारे में एक बार कहु तो आप ये फिल्म देखते देखते इतने खो जाओगे की आपको पता ही नहीं चलेगा की कब ये ख़तम हो गई।

इस फिल्म को इसके Cinematography के लिए एक बार जरूर देखना।

 

Best Assamese Movie

6) Aamis

दोस्तों ये एक Assamese फिल्म है। कहानी कुछ ऐसी है की कैसे खाते खाते शुरू हुई कहानी आगे चल कर ऐसा डार्क टर्न लेता है। दोस्तों इस फिल्म से आप पहले से ही कनेक्ट हो जाओगे।

उसके बाद फिल्म में क्या होता है वो आप फिल्म देख कर ही जानना। ये फिल्म साल 2019 में आयी थी।

इस फिल्म को IMDb से 8 की रेटिंग मिली है और इसको आप moviesaints.com पर देख सकते हो।

 

5) Ani... Dr. Kashinath Ghanekar

ये फिल्म साल 2018 की Drama मराठी फिल्म है। Subodh Bhave मराठी फिल्म के ऐसे एक्टर है की वो जिस फिल्म में कैरेक्टर का रोल प्ले करे उसके बाद उसकी जगह पर हम किसी दूसरे को इमेजिन ही नहीं कर सकते है।

फिल्म में हमें ये दिखाया जाता है की Dental surgeon कैसे अपने सक्सेस और फेलियर को हैंडल करता है।

ये फिल्म आपको शुरू से लेकर आखिर तक आपको बांधे रखेगी। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते है और इसको IMDb से 8.5 की रेटिंग मिली है।

 

Best Gujarati Movie

Best-Gujarati-Movie

4) Chhello Divas

दोस्तों ये एक बेस्ट कॉमेडी गुजराती फिल्म है। ये फिल्म साल 2015 में आयी थी जिसको आप Amazon Prime Video पर देख सकते है।

फिल्म में हमें 8 दोस्तों की कॉलेज की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के शुरुआत के 10 मिनिट आपको थोड़ी सीरियस लगेगी।

लेकिन उसके बाद जो फिल्म चलती है तो वो आपको हँसा हँसा कर पेट दुख देगी।

आपको इस फिल्म को जरूर देखना ही चाहिए। ये फिल्म आप जॉब कर रहे तब देख रहे हो आपको भी अपने कॉलेज के दिन याद आ जायेगे। इस फिल्म को IMDb से 8.3 की रेटिंग मिली है।

 

3) Chhichhore

दोस्तों आप सबने इस फिल्म को जरूर देखा ही होगा। इस फिल्म से हमने सीखा था की Suicide जिंदगी का आखरी ऑप्शन नहीं है।

ये बहोत दुःख की बात है की ये सब जिसने सिखाया वो भी इसका ही शिकार हो गया।

हम बात कर रहे है Sushant Singh Rajput की। उनकी लगभग सभी फिल्मो मेसे हमें कुछ ना कुछ सिखने को मिला है। ये फिल्म साल 2019 में आयी थी।

ये फिल्म भी कॉलेज और हॉस्टल से जुडी हुई है तो ये फिल्म भी आपको देखना चाहिए। मुझे ऐसा लगता है की आप सबने इस फिल्म को तो देखा ही होगा।

इस फिल्म IMDb से 8.3 की रेटिंग मिली है और इसको आप Disney+ Hotstar पर देख सकते है।

 

Best Kannada Movie

2) Adventures of Srimannarayana

दोस्तों ये एक Kannada Action/Adventure फिल्म है। इस फिल्म को आप किसी भी रेट्रो हॉलीवुड की फिल्म से Compare करो लेकिन फिर भी इस कंटेंट बिलकुल नया है।

इस फिल्म की Cinematography हो, फिल्म की कहानी हो या Action Scene के कैमरा एंगल सभी को इतने बेहतरीन तरीके दिखाया गया है।

इस फिल्म को आप हिंदी में Disney+ Hotstar और YouTube पर देख सकते है और इसको IMDb से 7.9 की रेटिंग मिली है।


No.1 Best Indian Movies

Chennai-Central-Best-Indian-Movie
Image Source: Digit

1) Vada Chennai (Chennai Central)

Vetrimaaran की ये दूसरी मास्टरपीस फिल्म है। दोस्तों इस फिल्म की हिंदी डबिंग बहोत ही बेकार की गई है। लेकिन इस फिल्म के सबसे अलग कंटेंट की वजह से ये फिल्म लोगो को बहोत पसंद भी आयी थी।

इस फिल्म में आपको Dhanush, AndreaJeremiah, Aishwarya Rajesh और Daniel Balaji जैसे बेहतरीन एक्टर है।

फिल्म में कहानी कुछ ऐसी है की एक मासूम Carrom player कैसे दो गैंग की बीच फस जाता है। इस फिल्म का लगभग आधा भाग जेल में शूट किया गया है।

इस फिल्म हो सकते तो तमिल में ही देखना जो आपको Amazon Prime Video पर देखने को मिल जाएगी।

आपको ये फिल्म हिंदी में देखनी है तो ये आपको YouTube पर मिल जाएगी Chennai Central के नाम से। इस फिल्म को IMDb से 8.5 की रेटिंग मिली है।

आप यह भी पढ़े:

तो दोस्तों ये थी Top 10 Best Indian Movies जिसको आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। आपको ये Top 10 Best Indian Movies 2021 की लिस्ट कैसी लगी है ये हमें जरूर बताना। साथ ही आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ भी जरूर जुड़े।

Post a Comment

0 Comments