ये वो Fans होते है जिसको Hollywood Movies को समझने के लिए Subtitle चाहिये होते है। फिल्मे कोई भी हो बस फिल्म को हमें Emotional Level पर टच करनी चाहिये।
आज हम आपको ऐसी ही Best Indian Movies in Hindi के बारे में बताने वाले है जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।
Top 10 Best Indian Movies in Hindi
No 10: Kaamayab (2020)
ये आप को Netflix पर देखने को मिल जायेगी। भारत के Sanjay Mishra एक ऐसे एक्टर है जिन्हे आप चाह कर भी Ignore नहीं कर शकते।
इस फिल्म की तरह ही Sanjay Mishra की Real Life में भी बहुत ही लम्बी स्ट्रगल रही है और यही हमें साफ़ देखने को मिलता है उनकी एक्टिंग में इस फिल्म में।
फिल्म का Screen Play बहुत ही मज़ेदार नहीं है लेकिन Sanjay Mishra की एक्टिंग सच में बहुत ही बेहतरीन है।
इस फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है एक स्ट्रगल एक्टर की साथ ही उसके Behind the Scenes की ये तो हमने किसी ओर फिल्म में तो नहीं देखा है।
No 9: Chillar Party
भारत में इस फिल्म को स्कूल में एक बार तो बच्चो को ये फिल्म दिखानी ही चाहिए। क्युकी कुछ बाते हमें स्कूल और माँ-बाप भी नहीं सीखा पायेगे जो ये फिल्म सिखाती है।
साल 2011 की इस फिल्म को आप Netflix पर देख शकते है।
इस फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन National Award को जीता है। आपकी सभी बचपन की यादे ताज़ा हो जायेगी इस फिल्म को देख कर।
इस फिल्म के सभी Chillar Party ने जो एक्टिंग की है साथ ही Nitesh Tiwari और Vikas Bahl ने जो डायरेक्शन की वो सच में बहुत ही कमाल है।
आप को जिंदगी में दो पल की खुशी चाहिए तो आप ये फिल्म को जरूर देखना। आपने इस फिल्म को देखा भी हो फिर भी एक बार देख लेना सच में आप खुश हो जाओगे।
No 8: Baapjanna (2017)
Marathi Film Industry को Great Actors और बेहतरीन फिल्म के लिए जाना जाता है। ये फिल्म साल 2017 में आयी थी जिसको आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।
इस एक फिल्म से हमने एक बात को नोटिस किया है की इनकी फिल्मे आम आदमी को इमोशनल लेवल पर टच करती है। कुछ बाते हमारे मन में ही रह जाती है हमारे पिता के लिए।
अब इस फिल्म में एक पिता एक ऐसी प्लानिंग करता है जिससे उसके और उसके लड़के के बिच की दूरिया कम हो।
सबसे अच्छी बात है इस फिल्म की कहानी इस फिल्म हमें एक अलग Concept देखने को मिलता है।
वैसे
हिन्दी
और
मराठी
थोड़ी
एक
जैसी
ही
है
आप
को
मराठी
थोड़ी
भी
आती
है
तो
आप
इस
फिल्म
को
एक
बार
जरूर
देखना।
No 7: Mardaani 2
Film Industry के Nepotism की बीमारी में हमें एक उम्मीद दिखाई दी थी 2019 में।
जिसमे Underrated Actor का नाम
है
Vishal Jethwa अगर हम ऐसे एक्टर को मोके देते रहे तो वो दिन दूर नहीं है जब हमें Joaquin Phoenix के Joker के
जैसे
Performance हमें Bollywood में देखने को मिलेगी।
ये साल 2019 की फिल्म है जिसको आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।
शुरू के 15 मिनिट ये फिल्म आपको Hypnotize कर देगी। जिसकी एक वजह Rani Mukerji भी है जिन्हो ने दमदार Performance दी है।
उसके बाद Vishal Jethwa की Performance और Acting शुरू होती है तो फिल्म के सारे बड़े बड़े एक्टर एक कोने और Vishal Jethwa अकेला एक ओर।
सच में Vishal Jethwa ने इस फिल्म में बहुत ही कमाल की Performance दी है। कुछ जगह पर फिल्म की कहानी आप को बिना कुछ लॉजिक की लगेगी पर फिल्म सच में बेहतरीन है।
No 6: Tashkent Files (2019)
Bollywood में
ऐसे
बहुत
ही
कम
फिल्म
मेकर्स
है
जो
पैसो
के
पीछे
कम
और
फिल्मो
के
बेहतरीन
बनाने
में
ज्यादा
ध्यान
देते
है।
ये फिल्म साल 2019 की है जो आप को Zee पर देख शकते हो। फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक बहुत ही फ़ास्ट है इसलिए आप को इस फिल्म को पूरा फोकस के साथ देखना पड़ेगा।
ये उस फिल्मो मेसे है जहा पर आपको ये फिल्म पूरी तरह से बेकार लगेगी या तो पूरी तरह से अच्छी लगेगी। इस फिल्म की खास बात है की इस फिल्म के लिए काफी Homework किया है।
क्युकी जब फिल्म में कोई भी बात बोली जाती है तो वो सारी बात Proof के साथ बोली जाती है।
Lal Bahadur Shastri के mysterious death के पीछे क्या Opinion है अलग अलग लोगो का और कैसे एक के बाद एक Dots जुड़ते जाते है।
इस
फिल्म
में
सभी
बेहतरीन
एक्टर
की
दमदार
एक्टिंग
और
हमें
इस
फिल्म
में
कुछ
नया
भी
देखने
को
मिलता
है।
No 5: Aruvi
इस फिल्म को आप YouTube पर फ्री में देख शकते ही जो साल 2016 में आयी थी।
इस फिल्म का शुरुआत का भाग बहुत ही बेहतरीन है जिसका पूरा श्रेय जाता है फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म के राइटर को।
फिल्म काफी बेहतरीन है साथ ही यह फिल्म ख़तम होते है आप को ये फिल्म एक बहुत ही अच्छा Social Massage भी देगी।
यह भी देखे: Top 10 Best Comedy Bollywood Movies
No 4: Hellaro
इस फिल्म के बारे में कुछ भी बताना एक Spoiler के जैसा है। Gujarati फिल्मे कुछ समय से अच्छी नहीं बल्कि बहुत ही बेहतरीन फिल्मे बना रही है।
उस मेसे ही एक फिल्म है ये जो साल 2019 में आयी थी जिसको आप MXPlayer पर देख शकते हो।
इस फिल्म में आपको गुजरात के कच्छ का Beautiful Culture साथ ही पुराने समय में गरबा का महत्त्व, साथ ही साथ कुछ ऐसे छोटी सोच वाले मर्द जो मानते है की लड़कियों की गरबा नहीं खेलना चाहिए।
Gender equality पर कटाक्ष और जिंदगी को देखने का नजरिया ये सब आप को ये फिल्म दिखायेगी।
शुरुआत में फिल्म थोड़ी धीमी है लेकिन जैसे ही गरबा शुरू होता है और उनकी Cinematography देख कर
आप
को
मजा
आ
जायेगा।
No 3: Dev D
ये फिल्म बॉलीवुड की पहली बोल्ड फिल्म है जो काफी हिट हुई थी। इस फिल्म को Anurag Kashyap ने डायरेक्ट किया है।
जो साल 2009 में आयी थी जिसको आप Netflix पर देख शकते है। ऐसी फिल्म को देखने के बाद हमें यकीन ही नहीं होता है की ये कोई Bollywood की फिल्म है।
इस फिल्म में Abhay Deol ने सच में बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की है।
Abhay Deol काफी अच्छी अच्छी फिल्मे हमें दी है पर पता नहीं अभी कुछ समय से वो हमें कोई भी फिल्म में देखने को मिलते ही नहीं है।
यह भी देखे: Top 10 Bollywood Inspirational Movies
No 2: Section 375
सभी फिल्मो की Genre में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है कॉमेडी और ड्रामा ऐसी ही है ये फिल्म। जो साल 2019 में आयी थी जिसको आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।
इस फिल्म से आप सच और झूठ को परखने का Definition बदल देगी। हमारे हिसाब से ये एक बेहतरीन ड्रामा फिल्म है जिसमे Akshaye Khanna की एक्टिंग काफी मजेदार है।
बहुत
ही
बढ़िया
लिखा
है
Manish Gupta ने इस फिल्म को। हमारे हिसाब से ये वो फिल्मो मेसे है जो हमारी सोच को बदलने की ताकत रखती है।
यह भी देखे:
No 1: Kaithi
वैसे साउथ की फिल्मो में हमें देखने को मिलता है की एक ही 10 गुंडे को मार देता है और उसे कुछ भी नहीं होता है।
पर सच में यह फिल्म देखने के बाद सच में लगा की ऐसी फिल्म तो Hollywood तो नहीं बना शकता। आपको ये फिल्म एक बार तो जरूर देखनी चाहिए।
ये फिल्म साल 2019 में आयी थी जिसको आप फ्री में YouTube पर देख शकते हो।
इस फिल्म में आपको बहुत ही बेहतरीन Action Scene देखने को मिलेंगे। साथ ही इस फिल्म की Villain की और Hero की जो Background Music है वो भी बहुत ही बेहतरीन है।
इन Indian Movies in Hindi मेसे आपने कोनसी कोनसी फिल्म को देखा है हमें कमेंट करके जरूर बताना। साथ ही आप कोनसी फिल्म देखने वाले हो ये भी हमें जरूर बताना।
0 Comments