Header Ads Widget

Hindi News: Spider Man 4 | Hawkeye Season 2 | Pirates of the Caribbean

दोस्तों आज हम Hollywood News Hindi ऐसी फिल्मो की खबरे आ रही है जिसका इंतजार लोग काफी समय से कर रहे है। जिसमे आपको Spider Man 4, Hawkeye Season 2, Pirates of the Caribbean जैसी बेहतरीन फिल्म और सीरीज की खबरे आ रही है।

Hollywood News Hindi

Hollywood-News-Hindi


Hollywood News: Spider Man 4

पहले बात करते है Marvel Cinematic Universe की तो Vision का खुद का TV Show यानी की Vision Quest आने वाला है जो आपको साल 2026 देखने को मिलेगी।


Marvel Cinematic Universe की दूसरी अपडेट की बात करे तो Tom Holland वाले Spider Man 4 मूवी के अंदर Spider-Man: No Way Home जो Venom का Symbiote जो छूट गया था वही बहोत बड़ा आधार बनेगा Spider Man 4 फिल्म का तो इसी वजह से Tom Holland के Spider Man को Black Suit मिलेगा जो Symbiote Suit होगा।

जिसकी वजह से Symbiote की कहानी को Marvel Cinematic Universe में Officially आगे बढ़ाया जाएगा।


Read Also:

15 Facts You Didn't Know About Iron Man [Tony Stark]


अब इसमें कॉमिक बुक हो या Tobey Maguire की Spider Man Movie. Symbiote Peter Parker का साथ तभी आता है जब वो अपनी हमेशा Lowest Stage पर होता है।

शायद हो सकता है हमें इसका उल्टा भी हो सकता है क्युकी Venom 3 मेसे ये अफवाह रही है की हमें Peter Parker का भी छोटा सा Cameo देखने को मिलेगा। पर फर्क सिर्फ ये होगा की इस फिल्म के अंदर Peter Parker सिर्फ ओर सिर्फ 10 साल का छोटा सा बच्चा होगा। अब पता नहीं ये किसी अफवाह रही है अब क्या हमें देखने को मिलेगा ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

 

Hollywood News: Hawkeye Season 2:

Hawkeye Season 2 की बात करे तो यहाँ पर सीरीज को बाते ये निकल कर रही है की इसकी कहानी इस बार ज्यादा Simple रखा जायेगा और इसकी पूरी की पूरी कहानी को एक ही बिल्डिंग में सेट किया जायेगा जो कुछ कुछ फिल्म The Raid फिल्म की Vibe दे रहा है।

साथ साथ खबरे ये भी रही है की इस सीरीज के अंदर हमें Hawkeye का Main विलेन Trick Shot हमें देखने को मिल सकता है।

 

Hollywood News: MCU Galactus

जैसा की आप सबको मालूम है Fantastic Four के अंदर Galactus का डेब्यू Marvel Cinematic Universe में होने वाला है।

जिसमे Galactus का Purpose भी रिवील हो चूका है जहा पर इस फिल्म के अंदर Galactus हमें कुछ ढूढ़ता हुआ नजर आएगा। Comic की बात करे तो Comic में हमें Galactus Planets को खाने वाला एक विलेन है। इसकी दूसरी खबरे रही है पर ये भी पता चल गया तो आपको Spoiler मिल जायेगा।

 

Hollywood News: Shang-Chi 2

Shang-Chi 2 के बारे में बात करे तो यहाँ पर Shang-Chi के स्टार Simu Liu ने ये कन्फर्म कर दिया है की Shang-Chi 2 पक्का बन रही है। पर Shang-Chi 2 का क्या हाल ये खबरे हमें नहीं मिल पायी है।

 

Hollywood News: Knives out

Knives out franchise की बात करे तो knives out 3 पर भी काम चल रहा है जिसका नाम knives out Wake Up Dead Man होने वाला है। जो हमें अगले साल देखने को मिलेगी।

 

Hollywood News: Spawn Movie

Todd McFarlane की बात करे तो इसे Venom और Spawn का Creator माना जाता है।

उन्हों ने बताया है की अपनी बनाई Spawn Character पर एक फिल्म की कहानी तैयार कर चुके है। इससे पहले भी Spawn की एक फिल्म चुकी है जो शायद उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पायी थी।


Read Also:

Top 12 Hollywood Survival Movies Hindi 


Hollywood News: Pirates of the Caribbean

Jerry Bruckheimer की बात करे तो वो Hollywood के एक बेहतरीन Producer है और Pirates of the Caribbean बनाने में इनका बहोत बड़ा हाथ था। तो उन्हों ने ये बात शामेसामने रखी है की वो दो Pirates फिल्मो पर काम कर रहे रहे है। जिसमे से एक इस franchise की Spinoff होगी और दूसरी फिल्म Reboot होगी। तो ऐसे ये सवाल आता है की Spinoff आखिर किससे जुडी हुई होगी पुराने यूनिवर्स से या नए यूनिवर्स से ?


हम आपको ऐसी ही बेहरीन Hollywood News Hindi में देते रहेंगे और आपको हमारी Hollywood News Hindi मेसे आपके पास कोई भी दूसरी जानकारी है आप हमें कमेंट कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments