दोस्तों आप का Bollywood News Hindi में एक बार फिर से स्वागत है। आज की खबर में हम Mission Majnu, Om, Dabangg की सीरीज के बारे में कुछ खबरे देने वाले है।
Mission Majnu Shoot Begins:
दोस्तों Rashmika Mandana और Sidharth Malhotra की आने वाली फिल्म Mission Majnu का शूटिंग हुआ शुरू। सेट से आयी है क्लैप की तस्वीर।
Mission Majnu की शूटिंग की जानकारी हमें सोशल मीडिया से बात सामने आयी है। इस फिल्म में Sidharth Malhotra के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandana नजर आने वाली है।
साथ ही साथ इस फिल्म को लखनव में शूट किया जा रहा है। Sidharth Malhotra और Rashmika Mandana को पहली बार इस फिल्म के ज़रिये साथ में देखा जायेगा।
Rashmika Mandana के लिये भी ये फिल्म काफी खास है क्युकी ये उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म है।
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है
SHANTANU BAGCHI और इस फिल्म को प्रोडूस
RONNIE SCREWVALA कर रहा है।
Rashmika Mandana के Fan तो खुश होंगे क्युकी उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म जो आ रही है।
Aditya Roy Kapur Film Om:
Aditya Roy Kapur की फिल्म Om - The Battle Within के लिये Aditya Roy Kapur ने 4 महीने तक Kung Fu सीखा साथ ही साथ हथियार चलाने के भी खास ट्रेनिंग ली है।
बॉलीवुड के एक्टर Aditya Roy Kapur ने साल 2020 में आयी फिल्म Malang के साथ ये साबित कर दिया की जीतनी खूबसूरती से रोमांटिक किरदार निभा शकते है उसी तरह एक्शन भी कर शकते है।
अपने यही एक्शन वाले किरदार को आगे बढ़ाते हुए वो फिल्म Om - The Battle Within में नजर आयेगे। इस फिल्म को Kapil Verma डायरेक्ट कर रहे है।
फिल्म की बातचीत के दौरान Kapil Verma ने बताया की Aditya Roy Kapur ने फिल्म Om के लिये 4 महीने तक Kung Fu सीखा है।
फिल्म की शूटिंग नवंबर शुरू हुई थी और फिल्म की शुटिंग बढ़ाते हुए Aditya Roy Kapur के घर पर एक Gym सेटअप कर दिया क्युकी उन दिनों Gym बंध थे तो उन्हों ने 4 महीने तक Kung Fu और हथियार को चलना सीखा।
Aditya Roy Kapur के लिये बांद्रा में एक डांस हॉल बुक दिया था। जिसमे वो रोज 2 घंटे अपनी 3 इंस्ट्रक्शन के साथ प्रेक्टिस किया करते थे उनमे से दो अलग अलग martial arts वाले थे और तीसरा उन्हें स्ट्रेचिंग और कार्डियो करने में मदद करता था।
पिछले
3-4 महीनो में
Aditya ने अपनी आने वाली फिल्म के लिये जबरदस्त मेहनत की है। फिल्म का क्लाइमेक्स
13-14 दिनों में शूट किया जायेगा। जिसके लिये
goregaon एक बहुत बड़ा सेट तैयार किया गया है।
Dabangg Ki Series:
दोस्तों एक फिर से होने वाली है Chulbul Pandey के एंट्री लेकिन एक अगल अवतार में।
दोस्तों जैसे की हमने देखा है की Ajay Devgan की फिल्म Singham को बहुत सारा प्यार मिला और इतना प्यार मिला की उस पर एक एनीमेशन सीरीज भी बनी।
वैसे ही कुछ खबर अब Salman Khan की फिल्म Dabangg' franchise की भी आ रही है। Dabangg' franchise कितनी पॉपुलर है आप सभी जानते है।
Chulbul Pandey का किरदार और Rajo का किरदार कितना ज्यादा पॉपुलर रहा है ये भी हम जानते है। तो अब तो Dabangg के Fans के लिये एक बड़ी खबर आ रही है।
दोस्तों आप को बतादे की
Dabangg की बनने वाली है एक एनीमेशन सीरीज। हां दोस्तों ये सीरीज बहुत ज्यादा मजेदार होगी।
Dabangg की कहानी हम सभी को पता है और कैसा किरदार था या Salman Khan का Chulbul Pandey का केसा किरदार था। तो कुछ वैसा ही अब बनने जा रहा है लेकिन इस बार एनीमेशन सीरीज में बनेगा।
साथ ही साथ खबरे ये भी आ रही है की Cartoon Network पर आप को ये सीरीज देखने को मिलेगी।
जब हम छोटे थे तो Cartoon Network हम देखा करते थे और उसमे बहुत सारे ऐसे शो आते थे जो हमें लुभाते थे। लेकिन उस समय पर बॉलीवुड की फिल्मो का एनीमेशन सीरीज का मजा हम नहीं ले पाते थे।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है की आज जो
Generation है वो हर सीरीज का मजा लेगी साथ ही साथ हर फिल्म का मजा लेगी। क्युकी जिसने वो फिल्म देखी तो वो सीरीज के ज़रिये जान जायेगा।
0 Comments