दोस्तों आज हम Peaky Blinders Season 1 के बारे में बात करने वाले है यानी की Peaky Blinders Season 1 को हम हिंदी में समझाने की कोशिश करेंगे।
Peaky Blinders के अभी तक 5 सीजन आ चुकी है और सीजन 6 आने वाला है। पर Peaky Blinders की कोई भी सीरीज हिंदी में नहीं है।
इसीलिये हम आपको इस सीरीज की कहानी की बारे में हिन्दी में बतायेगे।
Image Source: IMDb |
Peaky Blinders BBC का बनाया हुआ एक British Crime Drama Show है। जो World War के बाद की England की कहानी बताता है।
कुछ लोग इस Show One of the Best Show of the Last Decade भी कहते है। क्युकी इस Show की कहानी, इसके कैरेक्टर और खास तोर पे इसका प्रोडक्शन डिज़ाइन कमाल का है।
ये आपको भी 19वी सदी में England
में लेकर जाता है बहुत ही ज्यादा महेनत की इसके प्रोडक्शन टीम ने।
Why Peaky Blinders ?
अब पहले बात कर लेते है इस Show के नाम के बारे में क्यों Peaky Blinders नाम है ? सालो पहले England में Peaky Blinders नाम की एक Gang हुआ करती थी ये कहानी उन्ही से प्रेरित है।
पर इसके सारे कैरेक्टर और कहानी पूरी तरह से Fictional है। ये अपने आपको Peaky Blinders बुलाते है क्युकी ये लोग Razor Blades लगी हुई Peaky Cap पहनते है।
इससे वो अपने दुशमन के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल करते है। यानी की वो लोग इससे अपने दुशमन की आँखो पर वार करके उन्हें अँधा कर देते है।
Peaky यानी
Flat Cap पहने वाले Blinders यानी अँधा करने वाले Peaky Blinders.
ये अँधा करने वाली कहानी को भी इस Show के Writers ने बनाई है। असली
Peaky Blinders Belt Buckle, Rods और पथ्थर जैसी चीचो का इस्तेमाल करते थे।
Peaky Blinders Story:
ये कहानी 1919 में England में Birmingham नाम की जगह की है। कहानी का Main Focus होगा Shelby Family पर।
Shelby Family में शामिल होते है Thomas Shelby जो इस परिवार के लीडर होते है और कहानी के Main Hero. इस Show में सब Thomas Shelby को Tommy के नाम से बुलाते नजर आयेगे।
उसके बाद है Arthur Shelby Tommy का भाई और दूसरा भाई John Shelby, Aunt Polly उनकी बहन Ada Shelby और उसका पति Freddie Thorne.
Freddie Thorne एक काफी Active Communists होता है। उस समय पर Communism बहोत जोर पकड़ रहा था।
अब हम Communism और Socialism के बारे बात करके आपको
बोर नहीं करने वाले और नाही हमें Political Ideologies में Interest है।
Communism vs. Socialism [Peaky Blinders]:
हम आपको Simple Way में बता देते है। Communists यानी वो लोग जो Equal Ownership पर भरोशा रखते है।
उस समय Factories के Owners अपने Workers को बहोत ज्यादा काम करा रहे थे और उन्हें बदले में बस चिल्लर देते थे। यानी की काम ज्यादा मजदुर करते थे और पैसा इनके मालिक कमा रहे थे।
तो हमारे मुताबिक Communism Philosophy में इस क्लास के भेद-भाव को नहीं मानती। इसके हिसाब से Production Factory और Properties पर सारे जनता का बराबर हक़ होना चाहिये।
ताकि पैसे, Properties और क्लास को लेकर लोगो के बीच भेदभाव ना हो सारे लोग Equally रहे।
ये सब सुनने में तो अच्छा
लगता है मगर कहा जाता है की Practically ये पूरा सिस्टम फेल है। इस पर ज्यादा बात इसके
अगली Season में बात करेंगे।
Tommy, Arthur और John World War 1 में लड़ने के बाद वापस अपने घर आकर Shelby Company Limited चालू करते है।
World War के बाद ज्यादातर लोगो के पास नाही Job था और नाही पैसा। इसलिये Local Gangs काफी Popular हो गए थे।
Birmingham जवान या तो कड़ी मजदूरी करते थे या तो गुंडागर्दी करते थे। Shelby Family Book-Maker का Business शुरू करने का प्लान बनाती है।
Book-Maker यानी की घोड़ो की Race को Organize करने वाले। जहा पर लोग जितने की ख्वाइस से घोड़ो पर पैसा लगाते है।
उनका प्लान
होता है की इनके Competitor Billy Kimber को हरा कर वहा के Area का सबसे बड़ा
Book-Maker बनना।
पर ये Book-Making का Business जितना सुनने में आसान लगता है पर ये उतना ही खतरनाक और खून खराबे से भरा हुआ होता है। Billy Kimber जो होता है वो एक नंबर का सनकी गैंगस्टर होता है।
एक दिन Tommy को पेट्रोल इंजन वाले Motorcycles की Inquiry आती है। वो हमेशा की तरह अपने आदमी को कुछ Motorcycles चुराने के लिये भेजता है।
पर Accidentally उसके आदमी गलत बॉक्स उठा कर लाते है।
Tommy को लगता है लो उन
Boxes में Motorcycles होंगे पर जब वो उसे खोलता है तो उसके कवर के पीछे BSA का
logo होता है। यानी की Birmingham Smalls Arms Company.
यानी की Tommy के आदमी Accidentally Bikes की जगह BSA Factories के हथियारों का Box चुरा होता है।
जिसके अंदर होते है Lewis Machine Guns उसके
10,000 Ammunition Rounds यानी की गोलाबारूद, 50 Semi-Automatic Rifle और 200
Fully Loaded Pistols.
इस गुम शुदा हथियारों की खबर उपर Government तक जाती है। फिर इस Guns को Recover करने के लिए Winston Churchill Chief Inspector Campbell को भेजता है।
Campbell को देख कर आप को कुछ याद आया होगा नहीं आया तो हम आप को बता दे की ये Sam Neill है जो हमें Jurassic Park में Dr. Alan Grant के रोल में दिखे थे।
Image Source: People |
Campbell अपने साथ Grace नाम की एक Irish Agent को लाता है। Tommy को पता होता है की अगर Billy Kimber जैसे गैंगस्टर को हरना है उसे भी टेढ़ा रास्ता लेना होगा।
Tommy फिर Polly के मना करने बाद भी ये Decide करता है की वो इन Guns को अपने पास ही रखेगा। World War 1 बाद Machine Guns बहोत Popular हो गए थे।
Easy to
Use और Maximum Impact. यानि की समय जिस गैंग के पास Machine Guns है वो गैंग राज करेगी।
Chief Inspector Campbell ने पहले ही Peaky Blinders पर अपना Home Work किया होता है।
Campbell फिर अपनी पूछताछ शुरू कर देता है तब उसके पता चलता है की चोरी के पीछे Communists Freddie Thorne का हाथ है।
यानी की वो सही राह पर जा रहा है ये काम Peaky Blinders का हो शकता है। पर इसके पास उस बात का कोई सबूत नहीं होता।
Freddie फिर पुलिस से बचने के लिए Birmingham से भाग कर Under-Ground हो जाता है।
तो Campbell बनाता है की वो Grace को Shelby Family के The Garrison Pub में Bar Maid बनाकर घुसता देगा।
फिर उसकी मदद से Information एकठा करके Machine Guns की
Secret Location का पता लगा कर सभी को पकड़ लेगा।
Government Irish Republic Army और Local Gangs सारे अब उन Machine Guns को ढूढ़ रहे होते है।
पर उन Machine Guns का Secret Location सिर्फ Tommy Shelby को पता होता है।
Irish Republic Army यानी IRA उन Guns को ढूढ़ कर अपने Personal मकसद के लिये इस्तेमाल करना चाहते है।
IRA Basically British राज से हटा कर एक Separate State बनाना चाह रहे होते है। तो उसके लिए जीतनी मदद और हथियार मिले उतना अच्छा।
फिर Tommy Campbell से मिलता है और उसे बताता है की अगर तू Peaky Blinders के Business में दखल नहीं देगा और मेरे परिवार से दूर रहने का वादा करेगा तो मैं तुझे वो Machine Guns दे दुगा।
वरना मैं वो सारी Guns जा कर IRA के हवाले कर दूँगा। Campbell Tommy के सामने ये बात को मान लेता है।
पर बाद में Grace को बोलता है की तू
Tommy की करीब जाने की कोशिश कर और उससे उन Machine Guns का पता लगा।
Image Source: Culture Intratecal |
उसके बाद Billy Kimber अपनी Gang को लेकर Peaky Blinders से मिलने आता है।
जहा Tommy से बताता है की हमें आपस में लड़ने की बजाय Lee Family के खिलाफ साथ मिल कर काम करना चाहिये।
उन्ही की तरह Birmingham एक ओर गैंगस्टर परिवार होता है खाना बदोशी वाली Lee Family.
Lee Family और Peaky Blinders की आपस में नहीं जमती। Lee Family के गुंडे Billy Kimber के Racetrack Pitch के Bookies को लुटा करते है।
तो इस
लिए ये Peaky Blinders और Billy Kimber का Common Enemy.
बाद में IRA वालो को पता चलता है की Guns Tommy के पास है फिर उन का Chief जा कर Tommy को धमकी देता है।
की अगर जिन्दा रहना है तो Machine Guns मेरे
हवाले दे, IRA लोग हर जगह फैले हुए है। मुझे पता है की Guns की Location के बारे में
सिर्फ तू जनता है।
Tommy IRA Chief के सामने Confess करता है की हां, Guns मेरे ही पास है। तुम्हे चाहिए तो इसकी सही किंमत लगाओ और Guns ले जाओ।
उसके बाद Tommy Betting License लेता है और अब Officially और legally अपना Business शुरू करता है।
Tommy फिर Grace का Promotion करके उसे Bar Maid से अपनी Secretary बनाता है। Lee Family को जैसे ही पता चलता है की Tommy Kimber का साथ दे रहा है।
तो वो जाकर Shelby Family के जुए के अड्डे पर डाका डालते है।
Tommy फिर दोनों परिवार के बीच मांडोली
करने के लिए अपने भाई John की शादी Lee की बेटी Esme तय कर देता है। तो Shelby's और
Lee's मिल कर Kimber के खिलाफ लड़ेंगे।
पुलिस Freddie को ढूढ़ रही होती है जो फ़िलहाल अंडरग्राउंड होता है। फिर Ada उसके बच्चे को जन्म देती है। अपने बच्चे को मिलने के लिए Freddie Ada से मिलने जाता है।
जहा उसे पुलिस पकड़ लेती है। Tommy और Freddie की कुछ खास नहीं जमती।
तो Polly को लगता है की Freddie के बहार निकलने की खबर Tommy ने दी थी पर असल में पुलिस को ये खबर Grace ने दी होती है।
IRA की Officers को ये नहीं पता होता की Tommy
Secretly Campbell के साथ भी काम कर रहा होता है।
Tommy फिर Campbell को बोलता है की हम दोनों मिल कर टीम बनाते है। मैं तुझे IRA का Chief ला कर दूंगा और Ireland में मेरा नाम ख़राब होने से बचा लेना।
दोनों के बिच फिर Done Deal होती है। Tommy IRA के Chief को जिन्दा पुलिस के हवाले
करेगा और बदले में Campbell उसकी बदनामी होने से रोक लेगा। क्युकी This is
Business.
तो Tommy प्लान के मुताबिक अपने Pub में IRA के साथ Machine Guns का लेन-देन रखता है। Tommy जानता है की इसमें इसकी जान का खतरा है।
इसीलिये वो अपने इस सीक्रेट मिशन के लिए Grace को भी शामिल करता है और उसके कहता है की तू अंदर कोने में Gun लेकर छुपना और जैसे ही मैं इशारा करुगा।
तब बहार आ कर इन पर बंदूक को तान देना पर गोली नहीं चलाना क्युकी पुलिस को ये लोग जिन्दा चाहिए। IRA ये नहीं पता होता है की बहार पुलिस उनका इंतजार कर रही है।
पुलिस इसका फायदा उठा कर दोनों IRA और Tommy का पत्ता काटना चाहती है। की पहले IRA वाले Tommy को मारेगे फिर हम अंदर जा कर IRA के Agents को पकड़ लेगे।
पर Tommy को ये नहीं पता होता की Grace Secretly पुलिस वालो के लिए काम कर रही होती है। उसकी IRA वालो के साथ अपनी पर्सनल दुश्मनी है।
यानी की Grace के पिताजी पुलिस में काम करते वक्त IRA के हाथो मारे गए थे। Tommy और IRA बीच Guns का लेन-देन होता है जिसके बाद पलटी मार कर IRA वाले Tommy को बंदूक दिखाते है।
Tommy प्लान के मुताबिक Grace को इशारा करता है। पर IRA को देख कर Grace अपना Control खो देती है और उन पर गोलियाँ बरसाने लगती है।
Grace IRA के एक Agent को मार देती है और अपनी जान बचा ने के लिये Tommy IRA के Chief का सर फोड़ देता है। फिर पुलिस आ कर इनकी Bodies को ले जाती है।
Tommy समझ जाता है की Campbell ने अपना काम निकाल ने के लिये जबरदस्त धोखा दिया है।
Image Source: Weheartit |
Grace और Tommy अब एक दूसरे के प्यार में पड़ गए होते है।
Grace फिर जा कर Campbell को बोलती है की मैं तुझे Guns की Location दे दूगी पर बदले में तुझे Tommy और Shelby Family को अकेला छोड़ना पड़ेगा।
फिर Grace की बताई हुई Information की मदद से Campbell को Guns मिल जाती है। Guns को अपने कब्जे में लेकर Government की नजरो में हीरो बन जाता है।
जिसने Guns भी Recovers किये और IRA के Chief को मार दिया।
फिर Grace अपने Job से Resign कर देती है और Campbell को बोलती है की अब बस आगे मुझे तुम्हारे साथ काम नहीं करना।
उसके बाद Campbell Grace को शादी के लिए Purpose करता है। 😅 Grace कहती है Sorry मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर शक्ती।
वो ये समझ जाता है की Grace अब Tommy से प्यार करने लगी है। Grace फिर वहा से चली होती है फिर Birmingham छोड़ कर जाने का Decision लेती है।
काम पूरा होने के बाद Government भी Campbell को वापस England बुला लेती है। Tommy के पास अब Guns तो नहीं है पर उसके पास Lee Family का Support है।
फिर Peaky Blinders Decide करते है की वो अब भी Billy Kimber के खिलाफ लड़ेंगे। इसी दौरान Tommy अपनी सेटिंग लगा कर Freddie को पुलिस की कैद से भगा लाता है।
फिर से एक बार सारे परिवार का भरोशा जीत कर सबको एक करता है। इसकी खबर फिर Billy Kimber को लगती है।
फिर Billy Kimber अपनी गैंग को लेकर Peaky Blinders का Full and Final करने के लिये Birmingham आता है।
Campbell भी इसका फायदा उठाता है और पुलिस को बोलता है की तुम सब सारे इस मामले से दूर रहना। वो सारे आपस में एक दूसरे को मार देंगे और हमारा काम ओर आसान हो जायेगा।
Peaky Blinders Season 1 Ending:
उसके बाद होता है Epic Finale Moment Peaky Blinders vs. Billy
Kimber.
Image Source: Doux Reviews |
जैसे की हमने कहा था की Billy Kimber एक नंबर का सनकी होता है। बिना सोचे समझे सीधा गोलियाँ चलाने लगता है। एक गोली जा कर सीधा Tommy के कंधे पर लगती है।
फिर Tommy की सटक जाती है Tommy जा कर सीधा Billy Kimber का भेजा उड़ा देता है और उसके आदमी को बोलता है की हम दोनों One on One लड़े।
जिसमे Billy Kimber मारा गया और मैं जीत गया। तुम ये सारा खून खराबा छोड़ो जाकर अपने परिवार को मिल लो। Kimber के आदमी फिर अपने Boss की लाश को उठा कर वहा से चले जाते है।
इस बड़ी जीत के बाद Tommy अपने ऑफिस में जाकर बैठता है और Grace को खत लिखता है। Grace ने जाने से पहले Tommy को अपना Address दिया होता है।
जब यहां का काम हो जाये तो आकर मुझसे मिलना। Tommy को Grace और परिवार मेसे किसी एक को चुनना होता है।
Tommy उस Decision को अपने सिक्के पर छोड़ देता है और सिक्के को हवा में उछाल देता है। दूसरी तरफ Grace स्टेशन पर Birmingham से जाने के लिये Train का इन्तेजार कर रही होती है।
फिर अचानक Campbell वहा पर आ जाता है और उसे बंदूक दिखता है।
फिर आगे हमें गोली चलने की आवाज आती है और उधर Tommy का सिक्का भी नीचे गिरता है। यहाँ पर होता है Peaky Blinders Season 1 ख़तम।
यहाँ पर हमने सिर्फ कहानी के बारे में बात की है। इनके अंदर बहुत से छोटे छोटे Scenes है जिसको हमने नहीं बताया है।
इस सीरीज की कहानी के लिये Important है उसी के बारे में हमने बताया है।
आपको Peaky Blinders Season 1 का Explain लेख केसा लगा है हमें जरूर बताना।
आपने Peaky Blinders Season 1 को देखा है और देखा है तो आपको केसा लगा है ये भी हमें जरूर बताना।
8 Comments
Top class 💯💯💯
ReplyDeleteThank U
DeleteSeason 6 ki story explain karo
ReplyDeleteजल्दी लाने की कोशिश करेंगे।
DeleteBahut hi badhiya tareeke se explain kiye ho yar mazaa aa gya thankx alot man.
ReplyDeleteThank You...
Deletehamare dusare post ko bhi jarur padhna
u r very hardworker and analyst also
ReplyDeleteThank You Bro
Delete