Header Ads Widget

Hollywood News in Hindi #6 Avenger 5, Daredevil in Spiderman 3

दोस्तों आप का एक फिर से Hollywood News और Marvel Movie News स्वागत है आज की खबरे रही है Daredevil के Spiderman 3 से लेकर साथ ही साथ Avenger 5 से भी कुछ खबरे रही है।

Hollywood-News-6

Ray Fisher:

तो दोस्तों Ray Fisher को Flash की Solo फिल्म से हटा दिया है। उन्हों ने खुद ये कन्फर्म किया है और twitter पर उन्हों ने एक लम्बा से बयान [statement] भी दिया है।

उनके वो बयान को आप पढ़ना चाहते हो तो आप Ray Fisher के Twitter पर जा कर पढ़ शकते है। उसमे उन्हों ने सब कुछ समझाया है।

 

Daredevil in Spiderman 3:

पिछली बार कुछ अफवाह ये आयी थी के Daredevil जो है वो Spiderman 3 में दिख शकता है Netflix के Daredevil के एक्टर Charlie Cox के साथ।

अब ऐसी खबरे आ रही है की Charlie Cox ने पहले ही Spiderman 3 के लिये शूटिंग कर लिया है। यानी की उनकी शूटिंग पूरी हो गई है।

Spiderman 3 के सेट से कुछ Tom Holland के फोटो भी सामने आयी है। उसके बाद Tom Holland के छोटे भाई Harry Holland भी Spiderman 3 के सेट पर दिखे है।

Spiderman-3

पर वो वहा शूटिंग देखने नहीं गये थे बल्कि वो शूटिंग का पार्ट थे। इससे सब लोग अंदाजा लगा रहे है की Peter Parker का Falsh-back Scene जो शकता है।

जिसमे हमें एक यंग Peter Parker देखने को मिलेगा। लेकिन अभी तक तो ये सिर्फ Fan Theory है। फिल्म आने से पहले कुछ भी कह पाना पॉसिबल नहीं है।

 

Snyder Cut Updates:

अगली खबर Snyder Cut से है की ये फिल्म इस साल से मार्च में रिलीज़ होगा। एक्टर Harry Lennix कन्फर्म किया है की उन्हों ने Snyder Cut के लिये कुछ नये Scene को भी शूट किया है।

अब आप को नहीं पता तो बतादे की Harry Lennix Snyder Cut में Martian Manhunter के कैरेक्टर का रोल प्ले करने वाले है।

 

Captain America Return:

तो दोस्तों Captain America Return के बारे में हमने पूरी तरह से समझाने की कोशिश की है आप वो जरूर पढ़ शकते है।

उनमे से छोटी से जानकारी आप को दे दू तो उनका रोल एक सपोर्टिंग एक्टर की तरह देखने को मिल शकता है बिलकुल वैसे ही जैसे Spider-Man: Homecoming में Tony Stark के कैरेक्टर का था।

वैसे तो Chris Evans ने भी ये अफवाह पर रियेक्ट करते हुए Tweet किया की News to me. इसका मतलब ये है की वो भी ये अफवाह पहली बार सुन रहे है। इसलिये अभी कुछ भी कहना पॉसिबल नहीं है।

 

Avenger 5 Updates:

तो अगली खबर की बात करे तो वो आ रही है Avenger 5 से। कई सारे Fans का सवाल है की क्या Avenger 5 बनेगी या नहीं।

यही सवाल Kevin Feige को IGN ने पूछा तो उसपे उन्हों ने जवाब दिया है की मुझे सोचना पड़ेगा और एक पॉइंट पर मुझे इसके लिये हां भी बोलना पड़ेगा।

ये सुन कर तो ऐसा ही लगता है की Avenger 5 के लिये उनके दिमाग में कुछ चल जरूर रहा है।

इसके बाद उन्हों ने ये भी बोलै की Avengers: Endgame कई कैरेक्टर के लिये Ending था और Phase 4 की शुरुआत है कई नये कैरेक्टर सामने आ रहे है जैसे की Shang-Chi, Eternals और कुछ दूसरे कैरेक्टर के बारे में हम ओर जानेगे जैसे की Black Widow.

वैसे तो Kevin Feige ने ये सब English में कन्फर्म किया था लेकिन हमने आप को हिन्दी में समझाया है।😁😁

ये सारे जवाब से तो यही लग रहा ही की Kevin Feige के दिमाग में Avengers 5 जैसा कुछ बड़ा प्लान जरूर हो रहा है। लेकिन अभी मुझे लगता है की इसके लिये अभी बहुत समय है।

 

तो ये थी कुछ Hollywood News और Marvel Movie News जो आप को शायद आप को पसंद आयी होगी। तो दोस्तों आप का Avenger 5 से लेकर क्या विचार है आप हमें कमेंट में जरूर बताना।

Post a Comment

0 Comments