आज हम बात करने वाले है कुछ मजेदार Upcoming Movies and Web-Series जो Release होने वाली है अक्टूबर 2020 में।
1) Good Morning Veronica
Good Morning Veronica की स्टोरी की बात करे तो Veronica जो की एक पोलिस ऑफिसर है। जो २ क्राइम को सुलझाने में लगी है।
![]() |
| Image Source |
तो हमें उसी के लाइफ के बारे में देखने को मिलेगा Good Morning Veronica में। तो इस में देखना ये है की इस क्राइम को सुलझाने में वो सफल हो पाती है या नहीं।
ये 1
अक्टूबर को
Release होने वाली
Netflix पर।
2) Nishabdham
Nishabdham एक तेलगु फिल्म है जिसका मतलब शायद silence होता है।
इस फिल्म की स्टोरी की बात करे तो इस में एक ऐसी लड़की की जिंदगी को दिखाया गया है जो की नाही बोल पाती है और नाही सुन पाती है। लेकिन उसके साथ कुछ Mysteries चीचे होती है।
वो Mysteries चीचे क्या होती है ये आप को इस फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
Nishabdham 2 अक्टूबर को Release होगी
Amazon Prime Video पे।
3) Warrior Season 2
दोस्तों Warrior की अगर हम बात करे तो Warrior Season 1 के बाद Season 2 का इंतजार सभी दर्शक बेसबरी से कर रहे है।
![]() |
| Image Source |
Warrior Season 1 बहोत ज्यादा हिट रही है और लोगो ने भी इस सीरीज को काफी पसंद भी किया था। तो शायद Warrior Season 2 उससे ज्यादा हिट हो जाये।
Warrior Season 2 रिलीज़ होने वाली है 2
अक्टूबर को
Cinemax पर।
4) Expiry date
Expiry date की स्टोरी उन्हें बहोत पसंद आयेगी जिन्हे Crime और Thriller फिल्म देखना बहोत पसंद करते है।
Expiry date सीरीज की स्टोरी की बात करे तो इस में स्टोरी दिखाई गई है एक पागल आशिक की जो अपने प्यार को पाने सारी हदे पर कर देता है। उसकी के ऊपर ये सीरीज होने वाली है।
ये सीरीज रिलीज़ होने वाली है २ अक्टूबर को
Zee5 पर।
5) Serious Man
Serious Man फिल्म की बात करे तो आप मेसे शायद जो फिल्म के शोखिन है उसने इसका ट्रेलर तो जरूर देखा होगा तो आप को की ये फिल्म किसी होगी।
![]() |
| Image Source |
अगर आप को नहीं पता तो स्टोरी कुछ इस तरह है की इस फिल्म में एक पिता होता है जो मिडल क्लास का है और उसका brilliant बेटा होता है। इसी दोनों के बीच में ये फिल्म की स्टोरी होने वाली है।
Serious Man रिलीज़ होने वाली है 2
अक्टूबर को
Netflix पर।
6) Khaali Peeli
दोस्तों शायद आप मेसे आप इस फिल्म को नहीं देखे के या फिर देखेंगे क्युकी अभी जो हालत है उस के बीच ये फिल्म भी विवादों में थी। इस फिल्म के star Cast को लेकर।
![]() |
| Image Source |
आप ने नाम सुना है होगा नहीं तो पोस्टर देख कर पता चल गया होगा। ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है 2
अक्टूबर को
Zeeplex पर।
7) Black Box
Black Box सीरीज की बात करे तो ये फिल्म उन्हें बहोत पसंद आने वाली है जिन्हे horror और थ्रिलर फिल्मे देखना बहोत पसंद है।
इस फिल्म को हिन्दी में और इंग्लिश में दोनों भाषा में रिलीज़ किया जायेगा।
Black Box सीरीज रिलीज़ होने वाली है 6
अक्टूबर को
Amazon Prime Video पर।
8) The lie
The lie फिल्म की स्टोरी की बात करे तो फिल्म में दो दोस्तों की है पर लेकिन उसमे से एक दोस्त की अचानक से मौत हो जाती है।
आखिरकार उस दोस्त की मौत क्यू होती है इसी Mysteries को सुलझाने की स्टोरी को फिल्म में दिखाया गया है।
The lie फिल्म को 6
अक्टूबर को
Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जायेगा।
9) High
High सीरीज की स्टोरी आधारित है druggist की जिंदगी पर ये स्टोरी होने वाली है या फिर आप कह शकते है की अभी जो माहौल बना हुआ है उसी के सम्बंधित ये सीरीज हो शक्ती है।
High सीरीज 7
अक्टूबर को
Mx Player पर रिलीज़ होगी।
10) Book of Blood
Book of Blood सीरीज की कहानी उन्हें बहोत ज्यादा पसंद आयेगी जो हॉरर और थ्रिलर फिल्मे देखना पसंद करते है या फिर जिन्हे भूतो वाली फिल्मे देखना पसंद है उसको ये फिल्म काफी अच्छी लगेगी।
अगर आप छोटी-मोटी हॉरर फिल्मो से डरते हो तो ये सीरीज आप के लिये बिलकुल भी नहीं है।
Book of Blood सीरीज को 7 अक्टूबर को
Hulu पर रिलीज़ किया जायेगा।
11) Gandi Baat Season 5
इस सीरीज के बारे में कुछ भी बता ने की जरूर नहीं है। क्युकी इसकी सभी Season काफी हिट रही है।
Gandi Baat Season 5 सीरीज 8 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज़
की जायेगी।
12) Evil Eye
Evil Eye फिल्म की बात करे तो ये एक supernatural activity और थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की स्टोरी बात करे तो एक आदमी अपनी पत्नी को मर देना चाहता है।
आखिर वो अपनी पत्नी को क्यों मार देना चाहता है वो तो आप को ये फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।
Evil Eye फिल्म 13 अक्टूबर को Amazon Prime Video पर रिलीज़ होने वाली
है।
13) Poison Season 2
Poison सीरीज की बात करे तो इसकी पहली सीजन कुछ खास हिट नहीं रही थी लेकिन हो शकता है की सीजन 2 हिट हो जाये।
Poison Season 2 को 16 अक्टूबर को
Zee5 पर रिलीज़ होगी।
14) Comedy Couple
Comedy Couple फिल्म की बात करे इस फिल्म में असल में दो stand up comedian Couple की जिंदगी को दिखने की कोशिश करी गई है।
![]() |
| Image Source |
उनकी जिंदगी भी कितनी मुश्किल भरी होती है लेकिन वो फिर भी दर्शको के सामने अच्छी खासी कॉमेडी देने की कोशिश करते है। यही सभी बातो को इस फिल्म में दिखाई गई है।
Comedy Couple फिल्म 21 अक्टूबर को
Zee5 पर रिलीज़ होने वाली है।
15) Broken but Beautiful Season 3
दोस्तों ये वेब-सीरीज उन्हें बहोत ज्यादा पसंद आयेगी जिन्हे Romance Drama वाली फिल्मे या सीरीज देखना पसंद है।
इस सीरीज की सीजन 1 और सीजन 2 काफी हिट रही है और लोगो ने भी इस सीरीज को काफी पसंद भी किया है।
Broken but Beautiful
Season 3 की अभी तक कोई रिलीज़ की कोई तारीख नहीं आयी है लेकिन लीक और रुमर से ये लगता
है की ये शायद आप को अक्टूबर में देखने को मिल जाये।
16) Cadaver
Cadaver फिल्म के बारे में बात करे तो ये फिल्म थ्रिलर और हॉरर एक्टिविटी पर ये फिल्म होने वाली है।
इस फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म में एक गेम जलती है जहा पे लोग एक दूसरे को मारते और दूसरे लोगो से बचते है। इसी धारणा को इस फिल्म में दिखने की कोशिश की जायेगी।
फ़िलहाल तो ये फिल्म फ्रैंच में ही रिलीज़ हो रही है लेकिन भविष्य में इसकी हिन्दी डबिंग जल्दी ही हमें देखने को मिल शक्ती है।
Cadaver को 22
अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ किया जायेगा।
17) Equal
Equal फिल्म की कहानी की बात करे तो ये फिल्म आप को ऐसे समय पर ले जायेगी जहा पर एक समय ऐसा भी था जहा homosexuality को क्राइम के रूप में देखा जाता था।
इस फिल्म में उस समय क्या होता था यही सब आप को इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
Equal फिल्म को 22 अक्टूबर को HBO Max पर रिलीज़ किया जायेगा।
18) Over the Moon
Over the Moon फिल्म की बात करे तो ये के Animated फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में एक ऐसी बच्ची की जिंदगी को दिखाया गया है जो बचपन से ही चाँद पर जाना चाहती है।
![]() |
| Image Source |
वो अपने इस सपने को किस तरह से पूरा करती है ये आप को फिल्म में देखने को मिलेगा।
Over the Moon फिल्म 23 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ होने वाली है।
19) Mirzapur Season 2
इस सीरीज को किसी भी तरह की introduction की जरूर नहीं है क्युकी इसका इंतजार सभी लोग काफी लम्बे समय से कर रहे है।
Mirzapur Season 2 सीरीज 23 अक्टूबर
को Netflix पर रिलीज़ होने वाली है।
Mirzapur Season 2 Review
20) Barbarians
दोस्तों Barbarians की जिंदगी को जानने के लिये बहोत सारे लोग बहोत पसंद करते है। जिन्हे Barbarians की जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी है वो इस सीरीज को जरूर देखे।
इस सीरीज में Barbarians की जिंदगी के बारे में सब कुछ साथ ही साथ रोमन एम्पायर के कुछ घटना के बारे में भी दिखने की कोशिश की गई है।
Barbarians सीरीज को हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा में रिलीज़ किया जयेगा। Barbarians सीरीज को 23 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ किया जायेगा।
दोस्तों आप मेसे शायद कुछ लोग KGF 2 फिल्म की कमी महसूस कर रहे होंगे। KGF 2 को 23 अक्टूबर को रिलीज़ किया जायेगा पर सभी जगह पर theatre बंध है।
तो KGF 2 फिल्म रिलीज़ की अभी तक कोई पक्की खबर बही है। इस लिये इस फिल्म को इस लिस्ट में add नहीं किया है।
दोस्तों उम्मीद है की आप हमारी Upcoming Movies or Web-Series की यह जानकारी आप को पसंद आयी होगी। पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
अगर हमने कोई फिल्म या सीरीज को मिस कर दिया
हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर याद दिला शकते हो।
जय हिन्द, वन्दे मातरम







0 Comments