Header Ads Widget

Mirzapur Season 2 Review In Hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले है Amazon Prime पे रिलीज़ हुई Mirzapur के season 2 के रिव्यु के बारे में। जिसका इंतेज़ार Fans काफी समय से कर रहे थे।

तो क्या वो लोग Mirzapur Season 2 को देख कर खुश होंगे या नहीं इसके बारे में आज हम बात करेंगे।

Mirzapur-Season-2

तो सबसे पहले बात कर लेते है इस की कहानी के बारे में जिसका पूरा का पूरा फोकस Mirzapur की गद्दी पर है और काफी लोगो के बदले पर भी है।

तो कहानी के बारे में में बास इतना ही कहूँगा। क्युकी में उम्मीद कर रहा हु की आप सभी ने ये सीरीज देख ही ली होगी।

अगर आप ने नहीं भी देखी तो यह पढ़ कर आप को ये पता चल जायेगा की Season 1 के मुकाबले Season 2 केसा है ये आप को पता चल जायेगा।

Mirzapur-Season-2-Time
Image Source

Mirzapur Season 2 Time

ये सीरीज भी आप अपने परिवार के साथ बैठ कर नहीं देख शकते क्युकी इस सीरीज में बहुत सारी गालियाँ और बहुत सारे brutal [क्रूर] Scene भी है।

इसके कुल 10 एपिसोड है। इसमें में से पहले दो एपिसोड 1 घंटे के आसपास है। ये सीरीज को देख ने के लिये आप को 8 से 8:30 घंटे का समय लगेगा।

Mirzapur Season 2 Story & Review

Mirzapur Season 2 आप देख ने वाले है तो आप को इसका पहला Season देखना जरुरी है।

अगर आप ने अभी तक इसके Mirzapur Season 1 को नहीं देखा तो देखो यार तभी आप को पता चलेगा इसकी कहानी में।

Mirzapur Season 1 इतने बढिये तरीके से बना गया था। लेकिन यही में Mirzapur Season 2  के बारे में नहीं कह शकता।

क्युकी हम ने इतना ज्यादा उम्मीदे रख थी और जो हाइप बनाई गई थी Mirzapur के लिये। की क्या होगा ? वो क्या करेगा ? गुडूभैया बदला लेगे या नहीं ? Mirzapur की गद्दी पे कौन बैठेगा ?

ऐसे कुछ के सवाल के जवाब तो जरूर मिल जायेगे। लेकिन वहा तक जानने का रास्ता बहुत लम्बा है।

क्युकी इसके creators ने Mirzapur Season 2 की phasin को इतना धीमा कर दिया है Mirzapur Season 1 के मुकाबले तो लगता ही नहीं की हम Mirzapur देख रहे है।

कैरेक्टर एक जैसे ही है उनके जो minds है, उनका जो निर्णय का तरीका है वो सब कुछ पहले के जैसा ही है। लेकिन जिस रफ़्तार से वो हमें दिखाया गया है वो धीमा लगता है।

इसकी वजह से Mirzapur सीरीज जो Mirzapur Season 1 का जो स्टाइल था ना वो हमें Mirzapur Season 2 में दिखाई नहीं दिया।

मुझे Mirzapur Season 2 के पहले दो एपिसोड देख कर लगा की उन्हों ने धीमा किया है ऐसा लगा। लेकिन चल जायेगा क्युकी Mirzapur Season 1 के 9 में एपिसोड में इतनी गोलिया चली।

Mirzapur-Season-1
Image Source

जो Main important कैरेक्टर मरे है। उनके लिये तो थोड़ा बहुत तो बुरा लगेगा ना गुडूभैया को गजगामनी गुप्ता को 😀और इतना धीमे हमें Mirzapur Season 1 देखने को नहीं मिली थी।

तो Mirzapur Season 2 के लिये ये एक बुरा मुद्दा हो शकता है।

Tenet Movie 2020 Review

उसके बाद Mirzapur Season 2 के अंदर नये कैरेक्टर नयी कहानी को उन्हों ने Introduce किये है। वो लोग कुछ ख़ास करते हुए नजर नहीं आये।

मुझे ऐसा कहना तो नहीं चाहिये लेकिन अगर आप Mirzapur Season 2 के आखिर के दो एपिसोड देख लगे तो भी आप को कुछ फरक नहीं पड़ने वाला।

क्युकी Mirzapur Season 1 के जो हमारे Main कैरेक्टर थे अपने और वो चार main खिलाडी Mirzapur की गद्दी के लिये लड़े हुए है।

कालीनभैया, उनका बेटा मुन्ना त्रिपाठी, गुडूभैया और जौनपुर के शुकला कुछ बदलाव ही नहीं है उनके अंदर।

आप सीधा Mirzapur Season 1 को ख़तम करके Mirzapur Season 2 के आखिर के दो एपिसोड देख लोगे तो भी आप से ज्यादा कुछ छूट नहीं जायेगा।

इसकी साथ कुछ कैरेक्टर ऐसे भी थे जिनका जो development था Mirzapur Season 2 के अंदर वो बहोत ज्यादा अच्छा लगा है।

जैसे की Bina मतलब इतनी छुपी रुस्तम निकली मतलब असली खिलाडी तो वो थी। किसी ने भी सोचा नहीं होगा की Mirzapur Season 2 के अंदर वो इतना ज्यादा प्रभाव बना शक्ती है।

Mirzapur-Season-2-Cast-Performance
Image Source

Mirzapur Season 2 Cast Performance

Mirzapur Season 2 के Phasing को लेकर complain तो जरूर कर रहा हु।

लेकिन इसी के साथ कुछ बेहतरीन और अच्छे scenes भी है और एक बात Mirzapur Season 1 और Mirzapur Season 2 की वो बात जिसकी तुलना दोनों में आप को बहोत बेहतरीन मिलती है वो है Acting. 

Acting बात करे तो सारे के सारे जितने भी कैरेक्टर है सब का Performance बेहतरीन है।

Mirzapur Season 2 BGM

उसके बाद करे म्यूजिक की तो Mirzapur सीजन का जो Main म्यूजिक है वो किसी के भी पीछे लगा दे तो excitement [उत्साह] बन जाती है।

लेकिन इस म्यूजिक को Mirzapur Season 2 के अंदर ज्यादा इस्तेमाल ही नहीं किया गया है।

एक तो intro में लगाया है और दूसरा एपिसोड ख़तम होने वाला होता है तब लगाया है। इसको छोड़ ने के बाद किसी ओर की बात करे तो वो ठीक ठाक है क्युकी कुछ scenes अच्छे है।

लेकिन कुछ scenes सही तरीके से मेच नहीं होता और वो पूरा का पूरा बेकार सा लगता है।

अगर में बात करे की Mirzapur के Season 2 को इतना लम्बा खींच ने की कोशिश नहीं की होती, और जो Phasing जो इतनी धीमी नहीं होती तो देखने में मजा आता।

लेकिन ऐसा हुआ नहीं यहाँ पर एक बात ये भी है ऐसा नहीं है की Mirzapur Season 2 एकदम बकवास है उसको देखना ही नहीं चाहिये और ऐसा भी नहीं है की ये देख कर आप बोर हो जायेगे।

आप का समय ठीक ठाक निकल जायेगा। Mirzapur Season 2 जिस तरह से ख़तम हुआ है उसके हिसाब से Mirzapur Season 3 जरूर आयेगा।

वो आप को देखा है तो फिर आप को Mirzapur Season 2 को देखना पड़ेगा।😊

जो कैरेक्टर Mirzapur Season 2 के अंदर उतने प्रभाव [impact] नहीं बना पाये है वो शायद Mirzapur Season 3 के अंदर कुछ कर शकते है।

इसके लिये भी आप को Mirzapur Season 2 को देखना पड़ेगा।😀😊 ऐसा हुआ भी है Bina के कैरेक्टर के साथ।

MirzapurSeason 2 Ending Explained

तो ये बाते थी Mirzapur Season 2 के बारे में और ये मेरे अपने Opinion है की मुझे ऐसा लगा है Mirzapur Season 2.

आप को यह केसा लगा है आप हमें कमेंट करके बता शकते है।

जय हिन्द, वन्दे मातरम

Always keep Smiling😊

Post a Comment

0 Comments