Header Ads Widget

Mirzapur Season 2 Ending & Season 3

दोस्तों आप सब ने Mirzapur का Season 2 को तो देख ही लिया होगा। अगर आप ने Mirzapur Season 2 देख लिया है तो आप का सबसे बड़ा सवाल होगा की आखिर में हुआ क्या ? और क्यू हुआ ?

या फिर आखिर में क्यों बचाया शुक्ला ने कालीन भैया को ? ये सब के जवाब आप भी जानने के लिये उत्सुक है। तो आप ये पोस्ट जरूर पढ़े।

जिन्हो ने Mirzapur Season 2 को नहीं देखा वो पहले देखे उसके बाद पढ़े क्युकी ये पढ़ ने के बाद आप Mirzapur Season 2 में मजा नहीं आयेगा।

क्युकी आज हम उसकी पूरी कहानी को समज ने वाले है। तो उम्मीद है आप सब ने Mirzapur सीजन 2 को देख ही लिया होगा।

Mirzapur-Season-2-Ending-Explained
Image Source

Mirzapur Season 2 Ending Explained:

Mirzapur की कहानी की बात करे के इस में हमें Mirzapur की गद्दी पाने के लिये सब अपनी अपनी कोशिश में लगे हुए है।

उस में सबसे पहले है Guddu और Golu जिनकी Mirzapur की गद्दी तो चाहिये साथ में उनको Munna से बदला भी लेना था।

जो वो दोनों आखिर में बदला लेते भी है। साथ ही साथ बात करे तो Golu ने बिहार के भाईसाहेब को फसा भी लिया। ये आप को Mirzapur सीजन 2 देखने के बाद पता चल ही गया होगा।😃😃

दूसरे की बात करे तो वो है Munna Tripathi जिनका सबसे बड़ा मकशद था की Mirzapur की गद्दी पे बैठना।

ये लगभग पूरा हो ही गया था। मतलब की Kaleen Bhaiya ने गद्दी को दे दिया था और वो चल बसे। यानी की Guddu और Golu उनसे अपना बदला ले लेते है।

तीसरे की बात करे तो वो है पहले से बैठे हुए है वो यानि की Kaleen Bhaiya [Akhanda Tripathi] अब सबसे दूर बैठे हुए थे चौथे खिलाडी यानि की जौनपुर के Sharad Shukla.

उसके End की शुरुआत तब होती है जब Maqbool यानि की Kaleen Bhaiya का एकदम वफादार आदमी उसी के बाप को जाके मार देता है।

असल में वो नहीं मारता क्युकी मारती तो Beena है। लेकिन Kaleen Bhaiya के नजर में तो उनके पिताजी को Maqbool ने ही मारा है।

Read Also: Loki Trailer Breakdown & every detail you missed 

क्युकी King Of Mirzapur का इतना भरोसेमंद और वफादार उन्ही के घर में खुस कर उन्ही के पिताजी को मारा तो ये बहुत बेजती वाली बात हो जायेगी। इसलिये Kaleen Bhaiya अपने पिताजी का अंतिम संस्कार जो है एकदम छुप के अकेले में करा रहे है।

जब Munna Tripathi को ये गलत जानकारी दी जाती है की उनको मार ने के लिये उन्ही के पिताजी ने यानी की Kaleen Tripathi ने आदमी भेजे थे तो उनको गुस्सा जाता है और वो निकल पड़ते है।

उनके पिताजी को मार ने के लिये जो उनके पिताजी के अंतिम संस्कार में लगे हुए है।

इसका सही फ़ायद उठता है Sharad Shukla Munna उसको फ़ोन कर देता है की में जा रहा हु अपने बाप को मारने के लिये और तुम भी आगे मुझे सपोर्ट दो।

तभी Sharad Shukla दिमाग लगाता है और उसके पहोच ने के पहले ही उसने Kaleen Bhaiya को फ़ोन कर के बता देता है की तुम्हारा बेटा तुम को मार ने के लिये रहा है तैयार रहना।

लेकिन उससे भी ज्यादा दिमाग चलाते है Kaleen Bhaiya वो अपने सारे आदमी को दूर भेज देते है।

क्युकी उनको ऐसा लगता है की मेरे बेटा देखेगा उन लोगो के हाथ में बंदूके देख कर वो इस जानकारी को सही समज कर मर देगा।

Kaleen Bhaiya को ऐसा लगता है की मेरे आदमी दूर रहेंगे तो वो मुझे नहीं मारेगा और ऐसा होता भी है। Munna उनके पिताजी को नहीं मारता। आखिर बाप है उसका और वो Mirzapur की गद्दी दे रहे रहे थे तो उनको क्यों मारेंगे।

Mirzapur-Season-2-Ending
Image Source

इससे Kaleen Bhaiya भी खुश और Munna Tripathi भी खुश। दुःख होता है तो Sharad Shukla को क्युकी उनका प्लान एकदम से ख़राब हो जाता है।

तो Sharad Shukla सोचता है की मैं ही इन दोनों को मार देता हु। क्युकी उस समय पर वो दोनों अकेले ही होते है।

क्युकी Kaleen Bhaiya ने सब लोगो को दूर भेज दिया था। लेकिन Sharad Shukla के हमले से पहले वहाँ आ जाते है Guddu और Golu वो उनपे हमला कर देते है।

उस हमले में Munna Tripathi मर जाते है और Kaleen Bhaiya बहुत जख्मी होते है।

Munna Tripathi को मार देने से Guddu और Golu का बदला भी पूरा होता है। कुछ लोग कह रहे है की Munna नहीं तो अब आने वाली सीजन में इतना मजा नहीं आयेगा।

लेकिन ऐसा नहीं है ओर भी बहुत सारे कैरेक्टर जिन्हे देखने में सच में मजा आयेगा।

KGF Chapter 2 Teaser Every Detail You Missed 

Mirzapur Season 2 Ending Explained: [My opinion]😃

इस कहानी में सबसे बड़ा twist तब आता है जब Guddu Pandit Kaleen Bhaiya को मार ने जाता है तभी पीछे से Sharad Shukla हमला कर देता है।

उसी समय पर Sharad Shukla Kaleen Bhaiya को बचा कर निकल जाता है। ये एक चीच के वजह से बहोत लोगो का दिमाग घूम चूका है।

मुझे भी ऐसा लगा था की Guddu Pandit Kaleen Bhaiya को मार देता और उसके बाद Sharad Shukla Guddu और Golu और उनके आदमी को मार कर Mirzapur की गद्दी पर राज करता।

ऐसा क्यों नहीं हुआ इसका सीधा सा जवाब है की Mirzapur को बनाने वाले इसको यही पर ख़तम नहीं करना चाहते थे।

वो Mirzapur Season को आगे बढ़ाना चाहते थे। मुझे तो ऐसा ही लगता है। आप को क्या लगता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताना।

Mirzapur-Season-2

Information about Season 3:

Mirzapur के सीजन 3 की बात करे तो उसमे हमें जो हमें इस सीजन में बहुत ही कम रोल में दिखे कैरेक्टर थे उनकी वजह से सीजन 3 की कहानी बनेगी।

जैसे की बिहार त्यागीजी क्युकी वहा भी हमला हुआ था उसी हमले में छोटे त्यागी जी बच जाते है। ये भी देखने को मजा आयेगा।

उसके बाद Munna Tripathi की वाइफ जी CM बन चुकी है। जो Munna Tripathi जो प्यार करने लगे थे। शायद वो भी अब Guddu Pandit से बदला ले शक्ती है।

उसके बाद हमारे Kaleen Bhaiya कैसे Mirzapur की गद्दी पे फिर से राज करेंगे।

उसके बाद बात करे Guddu और Golu की तो अब किस तरह की तैयारी करेंगे वो देखने को मिलेंगे। उसके बाद जो छोटा त्यागी बच जाता है वो इसके बाद किसके साथ काम करेगा ?

ये छोटे त्यागी है ये हमें आखिर में पता चलता है जब वो अपने बड़े भैया की रिंग को खुमा रहे होते है। लेकिन वो ठीक से नहीं खुमा पा रहे थे। तो मुझे लगता है की वो छोटे त्यागी ही हो शकते है।

उसके बाद बात करे तो Lala और उसकी बेटी Shabnam की तो Shabnam तो Guddu Pandit के साथ सेट दिखाई गई है।

बात करे Lala की तो वो किसका साथ देगा वो हमें मिर्ज़ापुर में ही देखने को मिलेगा।

उसके बाद बात करे Beena Tripathi की यही सबसे बेहतरीन कैरेक्टर होगा अगले सीजन में भी ऐसा लग रहा है मुझे।

Tenet Movie 2020 Review in Hindi

 TenetMovie Explained

क्युकी Beena ने Guddu की मदद एक शरत पे की थी की जब उसका बेटा 18 साल का हो जायेगा तब वो उसे बेटे को Mirzapur की गद्दी देनी पड़ेगी।

पर अब Kaleen Bhaiya इससे बच गये है तो ये देखने में मजा आयेगा की Beena अब Kaleen Bhaiya का साथ देगी या Guddu का।

ये सभी चीचे हमें Mirzapur के सीजन 3 में हमें देखने को मिलेगी।

उम्मीद है दोस्तों आप को ये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी और आप इसके सीजन 3 के लिये कितने उत्सुक है। ये आप हमें कमेंट में जरूर बताना।

जय हिन्द, वन्दे मातरम

Always Keep Smiling 😊

Post a Comment

0 Comments