दोस्तों आज रिव्यु करने वाले है सीरीज Scam 1992: The Harshad Mehta Story. इसके कुल 10 एपिसोड है और हर एक एपिसोड लगभग लगभग 1 घंटे की है।
इसका मतलब इस सीरीज को देखने के लिये आप को अपना अच्छा खासा समय देना होगा। तो क्या आप को ये सीरीज के लिये आप को अपना कीमती समय देना चाहिये या नहीं इसी के बारे में थोड़ी बात करेंगे।
Scam 1992 Web Series Where to Watch:
ये सीरीज को आप SonyLIV पर देख शकते है। एक बात तो बनती है की SonyLIV ने ये एक बेहतरीन सीरीज को रिलीज़ किया है।
बहुत सारी सीरीज को SonyLIV ने रिलीज़
किया मगर ये सीरीज सच में लाजवाब है।
Image Source |
Scam 1992 Web Series Story:
इस सीरीज का जो Intro है उसकी बात करे तो मुझे तो बहुत पसंद आया है।
मेने इसके 10 एपिसोड में सभी एपिसोड में इसके Intro को देखा है। क्युकी Intro की जो म्यूजिक है वो लाजवाब थी।
इसका का जो Animation को अगर ध्यान से देखोगे तो फिर उतने ही समय में पूरी कहानी को बता दी है।
इस सीरीज में हमें हर्षद मेहता की कहानी को दिखाया गया है। की कैसे मुंबई में रहने वाले एक आम आदमी Stock-Market और Money-Market में डील करते हुए भारत का Highest advance tax payer बन जाता है।
उस समय पर धीरूभाई अंबानी से भी ज्यादा tax payer की था उसने।
Ludo Movie Review
कैसे 1980 में, 1990 में Stock-Market और Money-Market के अंदर loop Holes का इस्तेमाल कर के कुछ लोग बहोत ज्यादा पैसा कमाते थे।
यही सब लोगो मेसे एक हर्षद मेहता जो इस सीरीज का मुख्य कैरेक्टर है। अब हर्षद मेहता के ये कारनामे History दर्ज हो गये है।
जिसकी कहानी किसी फिल्मो से कम नहीं है और इसकी फिल्म भी आ रही है लेकिन इसकी फिल्म से पहले इसकी सीरीज SonyLIV वालो ने रिलीज़ कर दी है।
अगर आप को नहीं पता है की इस पर कोई फिल्म बन रही है तो मैं आप को बता दू की हर्षद मेहता के इस टॉपिक पर एक फिल्म बन कर तैयार भी है।
Image Source |
जिसका नाम है The Big Bull. इस फिल्म में हर्षद
मेहता के कैरेक्टर को प्ले कर रहे है Abhishek Bachchan और सुचिता दलाल का कैरेक्टर
को प्ले कर रही है Ileana D'Cruz.
इसकी के साथ इस सीरीज में हमें सरकार और सीबीआई का क्या रोल था इस पुरे मामले में इसको बहोत
बारीकी से हमें दिखाया गया है।
इस सीरीज की कहानी को The Scam की किताब से लिया गया है। और इसको
लिखा है Debashis Basu और Sucheta Dalal ने।
The Power Movie (2021) Review in Hindi
अब ये सारी चीचे कितनी सच है ये तो मुझे नहीं पता। पर इस सीरीज को
जिस तरह से बनाया गया है, सारे सिस्टम को छोटे से छोटी जानकारी, सेट design ये सब इतनी
बेहतरीन तरीके से दिखया गया है की अगर आप इस सीरीज को एक बार देख लेते हो तो आप को लगभग ऐसा ही लगेगा की सारी चीचे सच दिखाई
गई है।
जितना ज्यादा हो शके Stock-Market और Banking की terms को उन्हों
ने कॉमन आदमी की भाषा में समजा ने की कोशिश तो की जो बहोत बेहतरीन है।
Scam 1992 Web Series Cast:
इस सीरीज के Casting की बात करे तो Harshad Mehta के कैरेक्टर में
Pratik Gandhi, Sucheta Dalal के कैरेक्टर में Shreya Dhanwanthary, Jyoti Mehta यानी
Harshad Mehta की वाइफ के कैरेक्टर में Anjali Barot, Ashwin Mehta के कैरेक्टर में
Hemant Kher और बहोत सारे एक्टर हमें इस सीरीज में देखने को मिलेंगे।
Best Dialogues in Scam 1992 Web Series:
गुजराती के लिये धंधा धर्म से बड़ा होता है..
मार्केट में सबसे बड़ा जोखिम, जोखिम ना लेने में है..
लोचा लफड़ा और जलेबी फाफड़ा इसे गुजराती के लाइफ से कोई निकाल नहीं
शकता..
रिस्क है तो इश्क़ है..
अब मेरी तरह रिस्क से इश्क़ है तो कूद पड़ो, या तो डूबोगे या तो उड़ोगे..
सक्सेस क्या है, फेलियर के बाद का नया चैप्टर…
जब जेब मनी होना, तो कुंडली में शनि होने से फरक नहीं पड़ता…
मेहता ना राज मा मार्केट मजा मा..
प्रॉफिट दीखता है तो कोई भी जुकता है…
इमोशन में इंसान हमेशा गलती करता है..
फ्री में तो में अपने बाप को भी टिप नहीं देता..
देखो में सिगर्रेट नहीं पीता, पर जेब में लाइटर रखता हु, धमाका करने
के लिये..
तो ये थे कुछ इस सीरीज से बेहतरीन dialogues. हालांकि दूसरे भी बहोत सारे है
पर इतने काफी है। बाकी dialogues आप सीरीज में देख शकते है।😊
Upcoming Web-series & Movies Release in December
2020
गुजराती के लिये धंधा धर्म से बड़ा होता है..
मार्केट में सबसे बड़ा जोखिम, जोखिम ना लेने में है..
लोचा लफड़ा और जलेबी फाफड़ा इसे गुजराती के लाइफ से कोई निकाल नहीं शकता..
रिस्क है तो इश्क़ है..
अब मेरी तरह रिस्क से इश्क़ है तो कूद पड़ो, या तो डूबोगे या तो उड़ोगे..
सक्सेस क्या है, फेलियर के बाद का नया चैप्टर…
जब जेब मनी होना, तो कुंडली में शनि होने से फरक नहीं पड़ता…
मेहता ना राज मा मार्केट मजा मा..
प्रॉफिट दीखता है तो कोई भी जुकता है…
इमोशन में इंसान हमेशा गलती करता है..
फ्री में तो में अपने बाप को भी टिप नहीं देता..
देखो में सिगर्रेट नहीं पीता, पर जेब में लाइटर रखता हु, धमाका करने के लिये..
तो ये थे कुछ इस सीरीज से बेहतरीन dialogues. हालांकि दूसरे भी बहोत सारे है पर इतने काफी है। बाकी dialogues आप सीरीज में देख शकते है।😊
Upcoming Web-series & Movies Release in December 2020
Scam 1992 Web Series Cast Acting:
Dialogues के बाद आप को एक ओर अच्छी चीच देखने को मिलेगी वो है इसके अंदर जितने बी स्टार एक्टर्स थे उनकी performance.
मतलब एकदम Main एक्टर से लेके जो
supporting एक्टर होते है उन तक सभी की बात करे तो सबका performance बेहतरीन है।
एक्टिंग तो सब ने बेहतरीन की है। पर इन सब में किसी का नाम उपर आया है तो वो Pratik Gandhi ही है। जिन्हो ने इस सीरीज में हर्षद मेहता का रोल निभाया है।
इनकी performance आप को बिलकुल ही लाजवाब लगने वाली है। इतनी लाजवाब लगे की के आप सोचोगे इतने सालो तक Pratik Gandhi जैसे टेलेंटेड एक्टर कहा पर थे।😀
लोग कहते है की एक रोल
industry में आये हुए किसी एक एक्टर के लिये बिलकुल परफेक्ट होता है। तो शायद ये रोल
Pratik Gandhi की जिंदगी का सबसे बेहतरीन रोल होगा।
KGF
Chapter 2 Teaser Every Detail You Missed
Scam 1992 Web Series Rating:
इस सीरीज की रेटिंग की बात करे तो IMDB ने इस सीरीज को 10 मेसे
9.6 की रेटिंग दी है।
Scam 1992 Web Series Best Point:
इसके आखरी Point की बात करे तो इसके अंदर जो एकदम बेहतरीन Point है वो है इसकी Screen Play. मतलब इतनी इतनी छोटी छोटी चीचो पर ध्यान दिया गया है।
जैसे एपिसोड 3 में जब हर्षद मेहता का कैरेक्टर जब फ्लाइट पकड़ता एकदूसरे के बैंकर को मनाने के लिये। तो उस scene में अगर आप ध्यान से देखोगे।
तो जब हर्षद मेहता उसकी Side वाली सीट पर बैठता है तो वो सबसे पहले ये चेक करता है। की टीशर्ट मेच कर रहे है ना मेरे।
वो इस लिये दिखया गया है की में हर्षद मेहता ये सोचते है की मे बात करने आया हु तो में कम से कम उसकी बराबरी का तो लगु।
उसके बाद हर्षद मेहता हल्का सा मुश्कुराते है साइड पर। ऐसी छोटी छोटी चीचे है जो जिस सीरीज को सच में बहुत लाजवाब है।
मेरे ऐसा मानना है आप को इस सीरीज को एक बार तो जरूर देखना चाहिये।
मजा आयेगा आप को।
उम्मीद है आप को ये रिव्यु आप को पसंद आया होगा। अगर आप ने ये सीरीज देखि है तो आप को ये केसी लगी है ये आप हमें कमेंट करके बता शकते है।
जय हिन्द, वन्दे मातरम
Always keep Smiling😊
0 Comments