दोस्तों आप सभी को पता होगा की साल 2020 में हमें सिनेमा से कुछ ख़ास फिल्मे Bollywood की ओर से नहीं मिली है। पर दोस्तों ऐसा लगता है की 2021 में सिनेमा घर में फिल्मो की बाढ़ सी आने वाली है।
बहुत सारी ऐसी फिल्मे आने वाली है जहा पर फिल्म बनाने वालो को उम्मीद है ही साथ ही साथ जनता को भी काफी उम्मीदे है की बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करेगी।
साथ ही साथ साल
2020 में जो कलेक्शन नहीं हो पाया है वो साल
2021 में आराम से पूरा कर लेगी ऐसा लग रहा है।
Sooryavanshi:
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्म जो सबसे पहले रिलीज़ होगी वो है Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi Rohit Shetty के साथ फिल्म को बनाने वालो के साथ दर्शको को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदे है।
इस फिल्म में हमें खूब सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा। बॉक्सऑफिस कलेक्शन की अगर बात करे तो ये फिल्म भी अच्छी खासी कमाई कर शक्ती है।
क्युकी लोग कर रहे है इसका बेसबरी से इंतजार। हालांकि इस फिल्म को होली पर रिलीज़ किया जायेगा या फिर 2
अप्रैल गुड फ्राइडे पर इस बात की अभी तक कोई खबर आयी नहीं है।
Radhe:
इसके बाद की बड़ी फिल्म की बात करे तो वो है Salman Khan की फिल्म Radhe. तो इस फिल्म को ईद पर रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म में भी बहुत पैसा लगा है।
इस फिल्म का Climax का Scene है उसमे पानी की तरह पैसा बहा है तो इस फिल्म से भी काफी उम्मीद है।
Salman Khan की फिल्म है तो देखना ये होगा की बॉक्सऑफिस पर कितना कलेक्शन करेगी। इस फिल्म Prabhu Deva डायरेक्ट कर रहे है।
Pathan:
उसके बाद आती है Shahrukh Khan की फिल्म Pathan. साल 2018 के Shahrukh Khan ने एक बड़ा कदम लिया है एक बड़ी फिल्म को चुना है।
Siddharth Anand इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है।
Pathan फिल्म से भी जनता को काफी उम्मीदे है। साथ ही साथ
Siddharth Anand और Shahrukh Khan को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर ये बेहतरीन कलेक्शन कर शक्ती है।
Prithviraj Chauhan:
वही उसके बाद फिल्म Prithviraj Chauhan जिस में Akshay Kumar मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ इस फिल्म में हमें Sanju baba यानी Sanjay Dutt भी इस फिल्म में हमें देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म की रिलीज़ की बात करे तो उम्मीद है की Prithviraj Chauhan फिल्म को दिसंबर तक रिलीज़ की जाये। साथ ही साथ ये देखना होगा की इस फिल्म को कब रिलीज़ किया जाता है।
इस फिल्म को बनाने के लिये भी बहुत पैसा लगा है इसीलिये बॉक्सऑफिस पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।
इसके अलावा दिवाली पर भी ओर भी फिल्मे आने वाली है जैसे की Shahid Kapoor की फिल्म Jersey, Kangana Ranaut की फिल्म Dhaakad, साथ ही साथ Apne 2 फिल्म की आने की भी उम्मीद की जा रही है।
Akshay Kumar एक ओर फिल्म Raksha Bandhan जिसकी शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू भी हो जायेगी। तो ये जीतनी साल 2021 की फिल्मे आ रही है।
जीतनी भी बड़ी बड़ी फिल्मे आ रही है ख़ास तौर पर वो फिल्मे जिस पर खूब पैसा लगा है बड़े बड़े प्रसिद्ध एक्टर है जनता को भी काफी उम्मीदे है।
तो ये सभी फिल्मे कितना बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन करती है। वो तो
हमें फिल्मे रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा। आप किस फिल्म का बहुत इंतजार कर रहे है
आप हमें कमेंट करके जरूर बताना।
0 Comments