Header Ads Widget

Loki Episode 6 Hindi Explain & Hidden Details

आपने Loki Episode 6 को देख ही लिया होगा। पर मेसे हिसाब से ये खतम नहीं हुआ है ये शुरुआत हुई है।

हमें ऐसा लग रहा है की इस एपिसोड के बाद सब लोग MCU का Future सोच रहे होंगे की आखिर इस खतरनाक Multiverse War में आखिर होगा क्या ?

तो आज हम MCU के Future बारे में बात करेंगे ही साथ ही इस एपिसोड में जो छोटी छोटी Hidden Details थी और कॉमिक्स मेसे कुछ References है उसके बारे में भी बतायेगे।

Loki-Episode-6-Explain
Image Source: Marvel

He Who Remains:

अब सबसे पहले बात कर लेते है Villain के बारे में जो है He Who Remains.

एपिसोड के शुरुआत में ही जब Loki और Sylvie Fort में जाते है तो वहा मिलती है Miss Minutes वो भी पहले से ज्यादा Creepy Way में

वो यहाँ पर ऑफर करती है की Loki और Sylvie जो हमेशा से चाहते थे वो उन्हें मिलेगा। एपिसोड आपने देखा होगा तो आप को पता ही होगा की वो क्या ऑफर करती है।

Miss Minutes बताती है की TVA के पीछे है He Who Remains कॉमिक में भी ये कैरेक्टर है। इसी ने वहा Time Keepers को बनाया था जैसा हमें इस एपिसोड में दिखाया गया है।

He-Who-Remains
Image Source: Screen Rant

बस इतना फर्क है की कॉमिक के Time Keepers असली थे और कॉमिक में He Who Remains Villain नहीं था।

उसके बाद हमें देखने को मिलता है Jonathan Majors अब जिन्हो ने इस एक्टर को पहचान लिया होगा वो समझ गए होंगे की ये है कोन।

 

The Multiverse:

अब थोड़ी बात कर लेते है एपिसोड के शुरुआत की जहा हमें पूरा Multiverse दिखाया जाता है। एक तरह से MCU के सारे Famous Dialogues सुनाई देते है।

पर यहाँ पर Important ये है की Same MCU Dialogues के साथ कुछ ऐसे Dialogues हमें सुनाई देते है जो की Real World से है।

जैसे की Neil Armstrong का one small step for man, Greta Thunberg का How dare they जैसे दूसरे लोगो के Dialogues भी हमें सुनने को मिलते है।

इस सभी के Dialogues के समय पर वीडियो में हमें एक Universe से निकलते है और दूसरे Universe में हम दाख़िल होते है।

दूसरे Universe में जाते ही हमें Loki का Glorious purpose सुनाई देता है। हम इसको इसलिए बता रहे है की इससे Multiverse को समझना आसान होगा।

इस छोटे से Scene से Marvel ने ये बताने की कोशिश की है की उनके Multiverse में हमारा Real World भी Exist करता है।

उसके बाद हमें दूसरे Universe के Timeline के बीचो बीच Void है और इसी Void पर है Main Villain.

ऐसा ही Same Concept कॉमिक में भी था जहा पर अलग अलग Universe को Marvel वाले Earth के साथ एक नंबर जोड़ कर Represent करते थे।

जैसे की कॉमिक की Main Storyline Earth 616 की है और अगर कोई दूसरी Storyline होती थी जैसे की Marvel Zombies की तो कॉमिक में उसे दूसरे नंबर के साथ Represent किया जाता था।

MCU में अभी तक जो Main Storyline चल रही थी वो है Earth 1-99-999.

Ravonna Renslayer:

अब बात करते है Ravonna Renslayer के बारे में क्युकी आखिर इतना कुछ होने के बाद भी Ravonna TVA के साथ क्यों दे रही है।

Loki और Sylvie से मिलने के बाद Miss Minutes सीधी Ravonna के पास आती है और उसे कुछ Files देती है। बाद में वो उसे कहती है की ये तुम्हारे ज्यादा काम आएगा।

जिसके बाद वहा पर Mobius भी पहोच जाता है और Ravonna कहती है की आखिर वो TVA पर क्यों Believe करती है।

वो बताती की अगर किसी ने TVA को बनाया है तो उसका कोई मकशद तो होगा ही, ये सब कुछ बिना कोई Meaning के नहीं हो शकता।

इसे लगता है की वो जो कर रहे थे वो सही था उसका एक Bigger Value था

वही दूसरी ओर Hunter B-15 उस समय में जाती है जहा पर Ravonna एक Variant है। इससे बाकी Hunters को भी TVA का सच पता चल जाता है।

ये Scene हमें उस Pen से पता चलता है। Ravonna की Variant Franklin D. Roosevelt High School में काम करती थी

वो इस Pen का इस्तेमाल करती थी तो उसको भी पता था की उसकी Variant Exist करती है। लेकिन यह पर मजेदार है Certificate जो हमें Hunter B-15 के पीछे देखने को मिलता है।

Rebecca-Tourminet
Image Source: Screen Rant

जहा पर Ravonna का असली नाम यही Rebecca Tourminet. अब इस में मजेदार ये है की कॉमिक में Ravonna ने Time Travel किया था।

जहा पर उसने Kang का साथ दिया था और समय पर उसने उसका नाम Rebecca Tourminet रखा था और Kang का नाम Victor Timely था।

तो हो शकता है की हमें यहाँ पर भी वैसा ही कुछ देखने को मिले क्युकी उसके बाद ही Ravonna वहा से निकल जाती है।

 

Kang The Conqueror:

अब बात करते है Villain के बारे में यानी की Kang के बारे में। अब इसका Officially नाम Kang तो है नहीं सीरीज में भी इसका कोई नाम नहीं बताया गया है

अब यहाँ पर नोटिस करने वाली बात ये है की इसने सेब खाते खाते Entry मारी है और इसने सीरीज में भी और एपिसोड में भी इसने खुद को Devil कह कर बुलाया है।

उसके बाद हमने ये नोटिस किया की इसका जो ऑफिस है हमें Sanctum Sanctorum से काफी मिलता जुलता लगा है।

Kang-The-Conqueror
Image Source: Buzzfeed

वो पूरी तरह से Evil भी नहीं है उसके Point of View से उससे अच्छे के खातिर ये किया। वहा पर वो बोलता भी है की उन्हें लगता है की वो बुरा है तो आप एक बार उसके Variant से मिलना।

वो एक Warning भी देता है की उसके Variants के आगे वो कुछ भी नहीं है।

आपने एपिसोड में नोटिस किया होगा तो हमें एपिसोड में Kang नाम का कही पर इस्तेमाल नहीं किया गया है।

ऐसा ही Same कॉमिक में भी था जहा Kang ने 13 Century में Time Traveling Machine को Discover किया था तो Past में Travel करके Rama-Tut बना।

वहा भी आगे कई कहानी तक इसको Kang The Conqueror का टाइटल नहीं मिला था।

Kang the Conqueror का असली नाम Nathaniel Richards है और इसका कोई सबंध Fantastic Four के Reed Richards के साथ हो शकता है। 

 

Multiverse Explained:

उसके बाद Kang सब कुछ Explain करता है Multiverse, Timeline सब कुछ।

यहाँ पर Kang बताता है की 31st Century में उसका एक Scientist Variant था जिसने ढूढ़ा की Infinite Universe होते है और ये सब एक ही समय पर भी Exist करते है।

वो भी एक के ऊपर एक फिर उसी समय पर उसके दूसरे Variant को ये बात पता चलती है।

फिर ये सारे Variant एक दूसरे से मिलने लगते है साथ ही Knowledge और Technology को शेयर करने लगते है।

पर उस मेसे कुछ Variants सिर्फ राज करना चाहते थे और बस जीतना चाहते थे यानी की Multiverse War.

उसके बाद पहले Variant को Alioth मिला फिर उसको Weaponize करके उसने इस Multiverse के War को रोका और TVA बना।

अब हम कॉमिक में देखेंगे तो Alioth कॉमिक में भी है और बहुत ही पावरफुल भी है। हमने पिछले एपिसोड में भी इसके बारे में बताया है वो भी आप जरूर पढ़ना।

Variants of Kang:

Kang बताता है की उसके Infinite Variants है और वो बोलता भी है की अगर उसको मार दोगे तो उसकी जगह लेने के लिए उसके Variants आ जायेगे।

पर Sylvie Loki की बात सुनती नहीं है और Kang को मार देती है।

उसके बाद हमें देखने को मिलता है की इसके चलते पूरी Reality ही बदल चुकी है इतनी सारी Branches बन जाती है की इसको रोकना नामुनकिन है।

Kang-Statue
Image Source: Screen Rant

उसमे ही सबसे Shocking Moment ये था की Kang ही अब दूसरा Variant TVA का नया Creator बन चूका है और किसी को कुछ भी याद नहीं है।

यानी की जैसे ही Kang का Variant मरा होगा उसके तुरंत ही उसके दूसरे Variant ने TVA को Capture कर लिया।

साथ ही TVA के जितने भी Agents थे किसी तरह से उनकी Memory भी मिटा दी गई। 

वैसे यहाँ पर जिस तरह से Kang के Variants के बारे में बताया गया है। तो वैसा ही कुछ कॉमिक में भी Kang ने Council of Kangs बनाया था।

जहा पर हमें Kang के कई सारे Variants देखने को मिले थे यहाँ तक की Kangaroo the Conqueror भी हमें देखने को मिला था।

पर इस सीरीज की कहानी बहोत अलग है पर यही हुआ है की Loki और Sylvie ने मिल कर TVA को तबाह करना तो चाहा पर अब हालत पहले से भी बुरी हो चुकी है।

तो आगे क्या होगा वो हमें Loki Season 2 में ही देखने को मिलेगा।

 

Loki Season 2:

अब सवाल ये है की Future में हमारा क्या Expectation होगा ?

सबसे पहले सिर्फ Kang की बात करे तो Loki Season 2 में तो Kang तो रहेगा ही। शायद हमें उसके बहोत सारे Variants भी हमें देखने को मिले।

अब पुरे MCU Phase 4 की बात करे तो अब Kang के सारे Variants Multiverse War पर है तो Kang के Different Variant हमें Different Movies में देखने को मिल शकते है।

जैसे की Ant-Man and the Wasp: Quantumania में Kang तो दिखेगा ही ये तो कन्फर्म है। तो शायद Doctor Strange in the Multiverse of Madness में भी Kang दिख शकता है।

अब पुरे MCU में सिर्फ Kang ही Different Version नहीं बल्कि सारे Superheroes को Different Version मिल शकते है।

अब Loki Series से यही हुआ है की अब 10-12 साल के लिए नई Problem बन चुकी है जिसको भविष्य में ठीक किया जायेगा।

आपको Loki Episode 6 केसा लगा है हमें जरूर बताना। साथ ही आप Loki Episode 6 Explained का यह लेख आपको केसा लगा हमें जरूर बताना।

यह भी पढ़े:

Post a Comment

0 Comments