दोस्तों आज भी MCU से और DC से छोटी छोटी खबरे सामने आयी है। जिसमे Black Widow की, X-Men की खबरे मार्वल की ओर से आ रही है।
Black Widow Updates:
दोस्तों अगर अब हम Black Widow की बात करे तो ये खबरे आ रही है की Marvel Studios अभी चर्चा कर रहे है की Black Widow को theater और Disney+ पर एक साथ रिलीज़ किया जायेगा।
जैसा की DC ने Wonder Woman 1984 के साथ किया था। वैसे अभी तो इस पर चर्चा हो रही है तो कुछ भी कन्फर्म नहीं है। तो दोस्तों आप को कहा पर देखना पसंद है।
वैसे मेरी बात करू तो फिल्म देखने का मजा तो
theater में आता है।
The Suicide Squad Updates:
अब बात करते है The Suicide Squad की तो इसके दो First Look रिलीज़ किये गये है।
दोस्तों हमने पहले भी बताया था की John Cena के कैरेक्टर Peacemaker पर एक सीरीज बनने वाली है। उसी से लेकर James Gunn ने कन्फर्म कर दिया है की इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
वैसे तो सभी
DC के शो
HBO max आयेगे पर भारत के लिये अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं किया गया है।
- यह भी पढ़े: Loki Episode 1 Hindi Breakdown
Loki Series Updates:
अब दोस्तों WandaVision को लेकर सब की यह शिकायत थी की उनके एपिसोड बहुत छोटे है।
पर ये सही भी था क्युकी अमेरिकन सिटकॉम की लेंथ इतने ही होते है। इसी पर बात करते हुए Kevin Feige ने कुछ दूसरे शो के time भी कन्फर्म करे है।
जैसे की The Falcon and the Winter Soldier के भी 30 मिनिट के एपिसोड होंगे पर कुछ एपिसोड लम्बे हो शकते है।
उसके बाद SHE HULK के भी एपिसोड भी 30 मिनिट के होंगे और इस में 10 एपिसोड होने वाले है।
पर LOKI की सीरीज में 6 एपिसोड होंगे और इसके एपिसोड 40-45 मिनिट के होंगे।
X-Men in MCU Updates:
अब हम X-Men की बात करे तो Kevin Feige ने इसके बारे में भी कुछ बयान दिया है। Fans हमेशा जानना चाहते थे की X-Men पे Marvel Studios की ओर से कुछ हो भी रहा है या नहीं।
इसकी बात करते हुए Kevin Feige ने बोला है Marvel Studios उसके अंदर सबसे ज्यादा X-Men को लेकर ही चर्चा हो रही है।
उनको पता है की X-Men की
Entry कैसे होगी कब होगी पर सीधी से बात है अभी वो कुछ भी जानकरी नहीं बता शकते। देखते
है की आगे क्या होता है हमें तो इंतजार ही करना पड़ेगा।
Moon Knight Series Updates:
अगली खबर आ रही है MoonKnight Series से तो उसकी एक Casting रिपोर्ट सामने आयी है। सबसे पहले तो एक्ट्रेस May Calamawy को Cast किया गया है।
इसके साथ
Ethan Hawke को सीरीज के मुख्य विलेन के लिये Cast गया। वैसे अभी तक तो अभी तक ये खबर
को पक्का नहीं किया गया है।
Eternals Updates:
एक छोटी सी खबर है Eternals से ऐसा लग रहा है की इस फिल्म का Early Version तैयार हो चूका है। क्युकी फिल्म के प्रोडूसर कोशिश कर रहे है Screening का वो भी सिर्फ चुने हुए लोगो के लिये।
आप को नहीं पता है तो बता दू की फिल्म बनने के बाद इसको कुछ टेस्ट ऑडियंस को दिखाया जाता है। ताकि उनसे फीड बैक लेकर फिल्म को ओर अच्छे से इम्प्रूव कर शके।
तो दोस्तों ये थी कुछ खबरे जो Marvel Cinematic Universe और DCExtended Universe से आप को ये खबरे केसी लगी है आप हमें कमेंट करके जरूर बताना।
Also Read: Entertainment News Hindi #1
0 Comments