Header Ads Widget

The Falcon and The Winter Soldier Episode 3 All Details Hindi

हम आज बात करने वाले है The Falcon and The Winter Soldier Episode 3 के सभी छोटी छोटी जानकारी और Reference जो कॉमिक में से लिया गया है।

Falcon and The Winter Soldier Episode 2 का Details पोस्ट नहीं पढ़ी है वो भी आप जरूर पढ़े।

Falcon-The-Winter-Soldier-Episode-3
Image Source: indianexpress.com

The Falcon and The Winter Soldier Episode 3 थोड़ा फ़ास्ट था और फिल्म जैसा लग रहा था और उसकी कहानी भी आगे चली है।

तो आप ने Falcon and The Winter Soldier Episode 3 देख ही लिया होगा। नहीं देखा हो तो जरूर पहले तो देखे क्युकी यह पर आप को Spoilers मिलेंगे।

 

The GRC Ad:

ये एपिसोड शुरु होता है एक Ad के साथ। मुझे तो ये देख कर WandaVision Series की याद गयी। यहाँ पर हमें Ad देखने को मिलता है GRC का।

हमें दूसरे एपिसोड के पोस्ट में आप को कहा था की MCU में कब कोनसी Organization मुख्य भूमिका का रोल प्ले करने लगती है पता ही नहीं चलता। ऐसा ही कुछ हमें सीरीज में देखने को मिल भी रहा है।

इसलिये आगे इस पर आप ध्यान रखे रहना। ऐसा लग रहा है की ये सब कुछ point ये GRC हो शकता है। 

 

Baron Zemo:

हमने पिछली बार अंदाजा लगाया था की Bucky Zemo को भगायेगा और ऐसा भी हुआ।

जब वो Bucky Zemo को जेल में मिलने जाता है तो पहले तो Zemo कुछ शब्द बोलता है जिसे वो टेस्ट कर रहा होता है ये पुराने Orders मानता है या नहीं।

Baron-Zemo-Falcon-The-Winter-Soldier
Image Source: screenrant.com

Zemo के जेल से छूट ने के बाद हमें बहुत सारी बाते पता चलती है। जैसी की वो कन्फर्म करता है की Winter Soldier का प्रोग्राम उसने खुद रोका था।

उसके बाद उसने ये भी कन्फर्म करता है की Hydra के अलावा किसी ओर के पास Super-Soldier Serum होता था या फिर कोई भी उसे बनाने की भी कोशिश करता था।

तो वो ही उसे रोकने जाता था यानी की सबको मार ने और इसीलिये वो Sam और Bucky की मदद भी कर रहा है।

क्युकी वो नहीं चाहता की ओर Super-Soldier इस दुनिया में रहे। वो बोलता भी है की Red Skull जैसे ओर इस दुनिया में नहीं होने चाहिये।

उसके बाद Zemo से हमें ये भी पता लगा की वो बहुत पैसेवाला है मतलब की अँधा अमीर। 😃

इसके बाद हम Zemo को उसके Iconic Mask के साथ भी देखने को मिलता है।

सीरीज में तो ये उसने सिर्फ शोख के लिये पहना है। अगर हम कॉमिक में देखे तो उसमे वो ये Mask शोख़ के लिये नहीं पहनता था। बल्कि वो एक Accident के बाद ये मास्क पहनता है।

उस accident में एक केमिकल उसके चेहरे को ख़राब कर देता है।


The Smiling Tiger:

उसके बाद हमें ये भी देखने को मिलता है की Zemo ने Madripoor में एंट्री करवा ने के लिये The Smiling Tiger का नाम लिया था। ये बहुत ही बढ़िया हिंट हैं।

जो लोग कॉमिक में Zemo की हिस्ट्री है वो लोग शायद समझ भी गये होंगे।

तो कॉमिक में Zemo ने एक सुपर विलेन की एक टीम बनाई थी। जिसका नाम Thunderbolts था। उस टीम में The Smiling Tiger या Conrad Mack नाम का कैरेक्टर भी रहा है।

Smiling-Tiger-Falcon-The-Winter-Soldier
Image Source: screenrant.com

सीरीज में हमको The Smiling Tiger की फोटो भी दिखाई इसका मतलब ये की ये कैरेक्टर MCU में Exist करता है। Exist करता हो तो शायद आगे चल कर ऐसी एक सुपर विलेन टीम भी हो।

कॉमिक में कुछ समय के लिये dark master इस टीम का लीडर था। dark master हमें Black Widow फिल्म में दिखने वाला है।

इसलिये कनेक्शन तो बहुत ही जबरदस्त निकल रहे है। ये तो हमें आगे ही पता चलेगा की इस कनेक्शन को आगे कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

 

Bucky's List:

इसके बारे में हमें इसके पहले एपिसोड के पोस्ट में बताया था पर यहाँ पर हमें ये पता चला की Bucky ने जो List लिखा था वो उसी नोटबुक में है जिसमे Steve ने list को लिखा था।

यहाँ Sam ये भी बताता है की उसने भी इस list के लिये कुछ कुछ सुझाव दिये थे। जैसे की Marvin Gaye का Trouble Man song जो Steve को बहुत ज्यादा पसंद था।

दोस्तों Bucky और Steve के list में अंतर ये है की Steve की list में वो सब था जिसने 70 साल तक बर्फ में जमे रहने की वजह से Miss कर दिया था।

पर Bucky के लिस्ट में उन सब का नाम है जिसको उसको बदला लेना है या जिसके साथ उसने कुछ गलत किया है।

Falcon-The-Winter-Soldier-Callback
Image Source: buzzfeed.com

The Callback:

Falcon and The Winter Soldier Episode 3 में बहुत ही छोटा पर मजेदार सा एक Callback भी था।

तो वो ये था की एपिसोड में हमें देखने को मिलता है की Sam Bucky को बोलता है की मैं Sure हु की तुम सीट आगे नहीं करोगे। वही Bucky बोलता है No. तो ये जो सीट की लड़ाई है वो बहुत पुरानी है।

Captain America: Civil War में sam आगे बैठा था तब Bucky ने उसे Seat आगे करने को बोला था पर Sam ने मना कर दिया था। तो वैसा ही ऐसा Bucky ने किया।

 

Selby:

अब बात करते है Selby के कैरेक्टर की जो Madripoor की एक High-Level की गैंगस्टर है यानी की थी। ये Falcon and The Winter Soldier Episode 3 आप ने देखा होगा तो आप को पता ही होगा। 😊😊

तो वो Zemo को बहुत अच्छे से जानती थी। हमने कॉमिक में ढूढ़ ने की कोशिश की इस कैरेक्टर को पर इसके जैसा कोई भी कैरक्टर है ही नहीं।

हां, Selby नाम के कॉमिक में 7-8 कैरेक्टर जरुर है। पर सीरीज में हमें जो कैरेक्टर दिखाया गया है उसके जैसा कोई भी कैरेक्टर नहीं है। शायद ये नाम सिर्फ एक Reference के लिये इस्तेमाल किया गया हो।

Dr-Wilfred-Nagel
Image Source: screenrant.com

Dr Wilfred Nagel:

वही अगर हम बात करे Dr Wilfred Nagel की तो ये कैरेक्टर सीधा कॉमिक्स मेसे लिया गया है।

इसके हमें पता चलता है की Dr. Abraham Erskine के बाद एक प्रॉपर Super-Soldier Serum बनाने में सिर्फ यही सफल हो पाया। Serum के लिये बहुत बड़ी मशीन नहीं चाहिये।

यहाँ पर हमें ये भी पता चलता है की पहले वो Hydra के लिये Super-Soldier Serum बनाने की कोशिश कर रहा था। उसके बाद CIA ने Super-Soldier Serum बनवाया।

वो सफल भी हो गया था पर Thanos के Snap के चलते वो प्रोजेक्ट वही रुक गया और फिर वो 5 साल बाद वापस आया तो Power Broker ने उसे Madripoor में जगह दी।

फिर वो उसके लिये Super-Soldier Serum बनाने लगा।

अब हम कॉमिक में देखे तो ऐसी ही कहानी है पर सिर्फ Timeline अलग है।

कॉमिक में भी Dr. Abraham Erskine के मरने के बाद इसे फिर से शुरू किया गया था जिसमे उसने 300 African American Solider पे अपना Serum का Experiment किया था।

जिसमे से सिर्फ एक ही Survive पाया वो था Isaiah Bradley. जो पहला Black Captain America बना। पर उन्हों ने सीरीज में कहानी थोड़ी बदल दी है।

Madripoor:

तो अब बात कर लेते है Madripoor की। तो आप Marvel Movies के Fans हो तो आप ने इसका नाम जरुर सुना होगा।

कॉमिक में भी ये बहुत ही ज्यादा पॉपुलर जगह है। Madripoor का Mention Avenger में Agent Maria Hill ने किया था।

जहा पर ये पता चला था की Maria Hill कुछ दिनों के लिये Madripoor गई थी एक मिशन के लिये।

पर अब हमें इस एपिसोड में पूरी City ही दिखा दी गई है। जिसमे Power Broker का राज चलता है। ये हमें एपिसोड में देखने को मिलता भी है। सबसे पहले तो ये Singapore के बीच में एक आइलैंड पर है।

कॉमिक में यहाँ पर एक बेहतरीन इवेंट भी हुआ था। World War 2 में जब Captain America लड़ रहे थे। तो एक Battle के लिये यहाँ आये थे।

उसी समय World War में Wolverine भी लड़ रहा था। तो दोनों ही साथ में कॉमिक में Madripoor का Battle लड़े थे।

जब Captain America की पहली फिल्म बन रही थी तब MCU के Wolverine के राइट्स नहीं थे। अगर उस समय पर राइट्स होते तो ये वाला Scene पक्का होता।

क्युकी कॉमिक में ये कुछ बेहतरीन Moments मेसे एक है। जैसा की इस एपिसोड में बताया गया है इस आइलैंड Pirates थे।

तो ऐसा ही कुछ कॉमिक में भी था पहले के समय पर यहाँ पर Sea -Pirates का Base हुआ करता था। X-Men से Madripoor का पुराना कनेक्शन है।

Wolverine यहाँ पर बहुत समय तक रहा है। अब आप ऐसा मान लो की जब Wolverine पूरी दुनिया में कही भी ना मिले तो वो यही पर मिलता था। 😁😁

Indian-Reference-Falcon-The-Winter-Soldier
Image Source: Screen Shot/hotstar.com

Hindi Posters:

तो आप ने ध्यान से देखा होगा तो Madripoor में कुछ कुछ जगह पर हिंदी में पोस्टर भी देखे होगे।

शायद कुछ Reference भारत से भी लिया जाये या फिर ये आइलैंड Singapore के पास है तो हिंदी होना जाहिर सी बात है। 

वैसे अब भारत के Reference MCU की फिल्म में मिलना आम सी बात हो गई है जाहे Hulk भारत में जाये या फिर Ironman.

 

Skull Island:

इस एपिसोड में Sam Skull Island का नाम लेता है तो शायद ये Reference हो शकता है Kong Skull Island का।

उस फिल्म में Brie Larson और Tom Hiddleston दोनों ही थे। MCU में ये दोनों ही कैरेक्टर कितने Important है वो तो आप जानते ही होंगे।

Related:

Falcon and The Winter Soldier Episode 4 All Details

Wakanda Ending:

दोस्तों सच बताऊ तो इस सीरीज में Wakanda से कुछ भी देखने को मिलेगा ये मैंने नहीं सोचा था।

Sam Bucky से कहता भी है की Zemo की भगाना ठीक नहीं होगा क्युकी पूरा Wakanda के लोगो ने उसपे नजर रखी हुई है। उससे वो T'Chaka का बदला चाहते है।

उसके बाद जब हमें Kimoyo Beads दिखते तो मैं तो समझ गया की कुछ हो होगा। पर मुझे ऐसा लगा रहा था की Suri होगी। पर हमें सीरीज में हमें Ayo दिखने को मिलती है।

Kimoyo-Beads
Image Source: screenrant.com

इसको हमें आखिर बात Captain America: Civil War, Black Panther और Avengers: Infinity War में देखा था।

तो आप ऐसा ही समझो की वो Zemo के लिये आयी है T'Chaka का बदला लेने। तो वो अपने मन से तो नहीं आयी होगी Wakanda से उसको भेजा गया होगा।

तो अब हमें आगे ही पता चलेगा की क्या होता है। Wakanda को भी zemo चाहिये और Sam और Bucky को भी Zemo चाहिये।

तो अब Falcon and The Winter Soldier का अगला एपिसोड बहुत ही मजेदार होगा। आप को क्या लगता है ये हमें जरूर बताना। 

आप को The Falcon and The Winter Soldier Episode 3 की ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना।

You Also Like This:

The Falcon and the Winter Soldier Episode 1
The Falcon and The Winter Soldier Episode 2

The Falcon and The Winter Soldier Episode 6 All Details

Post a Comment

0 Comments