Header Ads Widget

Top 12 Zombie Movies 2021 in Hindi

दोस्तों आज हम आपको 12 Zombie Movies in Hindi के बारे में बताने वाले है।

वैसे दोस्तों Horror Movies, Survival Movies और Zombie Movies को बड़ी स्क्रीन पर देखना कुछ अलग ही मजा आता है।

क्युकी इन फिल्मो की कुछ ऐसे Moment होते है जो हम Real Life में फील कर पाते है। शायद इसी वजह से हम मोबाइल पर देखने से ज्यादा थियेटर और बड़ी स्क्रीन की टीवी पर देखना पसंद करते है।

तो आज हम Top 12 Zombie Movies के बारे में बतायेगे जो आपको हिंदी में भी देखने को मिलेगी। ये सभी फिल्म में आपको Survival के साथ साथ हॉरर वाली फीलिंग भी अहसास करायेगी।


Top 12 Zombie Movies in Hindi

Top-10-Zombie-Movies

No 12: Land of the Dead

ये फिल्म साल 2005 में आयी थी।

इस फिल्म में हमें Zombie Assault की कहानी देखने को मिलती है।इस हमले से जो लोग बच पाते है वो एक सुरक्षित जगह पर जा कर अपने आपको बचाने की कोशिश करते है।

इस फिल्म के Sequel की बात करे तो वो है Diary of the Dead इस फिल्म में भी आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।

इस फिल्म के IMDb की बात करे तो इस फिल्म को 10 मेसे 6.2 की रेटिंग मिली ही है।

 

No. 11: The Cabin in the Woods

यह फिल्म साल 2011 में आयी थी। इस फिल्म में हमें 5 दोस्तों के ग्रुप को फॉलो करती है। जो घूमने के लिए और Adventure के लिए एक जंगल में जाती है और वह पर एक Cabin में रहते है।

पर बाद में उनकी ये Adventure Trip कैसे एक Survival में बदल जाती है ये आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म में सभी ने काफी बेहतरीन Performance दी है।

फिल्म की कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी वैसे वैसे Thrill का लेवल भी बढ़ता जायेगा।

इस फिल्म में आपको Chris Hemsworth भी नजर आयेगे जिसे हम Thor के रूप में Marvel Movies में देखते है।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7 की रेटिंग मिली है और आप इस फिल्म को Netflix पर देख शकते है।

 

No. 10: Resident Evil

इस फिल्म सीरीज की पहली फिल्म साल 2002 में आयी थी और अभी तक इस फिल्म सीरीज की 6 फिल्म चुकी है।

साथ ही बात चल रही है की इस फिल्म सीरीज की 7वी फिल्म Resident Evil: Welcome to Raccoon City भी 2021 में आने वाली है।

इस फिल्म में से एक वायरस की मदद से पूरी दुनिया में सब Zombie में बदल जाते है ये सब हमें इस फिल्म सीरीज में देखने को मिलता है।

उसके बाद कैसे वो एक Antidote के मदद से पूरी दुनिया को बचाती है।

इस फिल्म सीरीज से हमें बहुत सारे बेहतरीन Scene देखने को मिलते है साथ ही बेहतरीन Action Scene भी देखने को मिलते है।

आप मेसे जो लोग Hollywood Movies देखने का सोखिन है उसने ये फिल्म सीरीज तो जरूर देखि होगी।


No. 9: Warm Bodies

ये फिल्म साल 2013 में आयी थी। इस फिल्म को आप Romantic Movie भी कह शकते हो।

ये शायद पहली फिल्म है जिसको Zombie के Point of View से दिखाया गया है और Zombie में Human Characteristics भी दिखाई गई है।

इस फिल्म हमें एक Young Woman और एक Zombie को फॉलो करती है। फिल्म हमें इन दोनों के बिच में Sweet Relationship को दिखाती है।

इस फिल्म आपको Comedy, Survival और Action सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 6.8 की रेटिंग मिली है और इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।

 

No. 8: Overlord

ये फिल्म साल 2018 में आयी थी और ये एक War Horror फिल्म है। साथ ही ये भी एक Unique Zombie Survival मूवी है।

यह फिल्म हमें एक American Soldiers के एक ग्रुप की कहानी दिखती है जहा पर उनको एक मिशन के लिये भेजा जाता है।

जिस जगह पर वो लोग मिशन के लिए जाती है उस जगह पर इंसानो पर Experiment किये जा रहे होते है। इस खतरनाक Experiment की वजह से उस Soldiers के लिए वो Survival Battle बन जाता है।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 6.6 की रेटिंग मिली है और इस फिल्म को भी आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।

 

No. 7: Dawn of the Dead

यह फिल्म साल 2004 में आयी थी। जिसके डायरेक्टर है Zack Snyder जो DC की फिल्मे डायरेक्ट करते है।

ZackSnyder ने बहोत सारी बेहतरीन फिल्मे बनाई है तो ये फिल्म भी उनके द्वारा ही बनाई गई एक बेहतरीन फिल्म है।

फिल्म में हमें दिखाया जाता है की एक महामारी (खतरनाक बीमारी) की वजह से लोग Zombies में बदल रहे होते है।

तब इस बीमारी से बचे हुए कुछ लोग अपने आपको बचाने की पूरी कोशिश करते है। पर इतने सारे Zombies के बीच ये थोड़े से Survival कैसे बच पाते है ये आप फिल्म देख कर पता लगाना।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7.3 की रेटिंग मिली है।

 

No. 6: World War Z

ये फिल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई थी। ये एक Horror/Action फिल्म है इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7 की रेटिंग मिली है। ये फिल्म World War Zनाम वाली नॉवेल पर ही आधारित है।

फिल्म में हमें देखने को मिलता है की एक Mysterious तरीके से एक Infection फेल जाता है। इस Infection की वजह से सारे लोग Zombies में बदलना शुरू हो जाते है।

फिल्म के लीड कैरेक्टर Gerry Lane जिसका रोल प्ले Brad Pitt ने किया है। उस पर सारी जिम्मेदारी जाती है की वो इस Infection का इलाज ढूढ़े। इससे पहले की सारे इंसान ही ख़तम हो जाये।

इस फिल्म में आपको कमाल के Scenes और साथ ही कमाल के Action Scenes भी देखने को मिलेंगे।

 

No. 5: I Am Legend

ये फिल्म साल 2007 में आयी थी। फिल्म की कहानी Post-Apocalyptic पर आधारित है। फिल्म New York City पर है जहा पर एक वायरस ने सारे Human Population को ख़तम कर दिया है।

जिसमे सिर्फ लीड कैरेक्टर ही एक अकेला Human Survival बचता है। वो Zombies से और Creature से Survive करता है और इस वायरस का इलाज ढूढ़ने लगता है।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7.2 की रेटिंग मिली है। जिस समय पर ये फिल्म रिलीज़ हुई थी उस समय पर ये फिल्म काफी पॉपुलर भी हुई थी।

इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।

इस फिल्म में लीड कैरेक्टर में Will Smith है जिसकी Performance की वजह से लोगो ने खूब तारीफे भी की थी।

 

No. 4: Zombie land

ये फिल्म साल 2009 में आयी थी। इस फिल्म का दूसरा भाग भी रिलीज़ हो चूका है Zombie land: Double Tap

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7.6 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप Netflix पर देख शकते है।

ये एक Horror/Comedy/Zombie फिल्म है। फिल्म हमें कुछ अजनबीओ की कहानी दिखती है जो एक Zombie Apocalypse से बच कर एक Safe जगह पहोचना चाहते है।

इसके बाद वो सभी अजनबी एक साथ निकलते है जिससे फिल्म में हमें ड्रामा और कॉमेडी Create होती है। ये फिल्म काफी पॉपुलर है इसलिए एक बार तो आपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिये।

 

No. 3: 28 Days Later

ये एक Horror/Sci-fi फिल्म है जो साल 2002 में आयी थी। इस फिल्म में ये देखने को मिलता है की एक खतरनाक वायरस ने पूरी Human Society को तोड़ दिया है।

अब जो लोग बचे है उन्हें सर्वाइव करने के लिए बहोत मुश्किलियो का सामना करना पड़ रहा है।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7.6 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को इसके कैरेक्टर की performance और Sound की वजह से काफी लोकप्रिय हुई थी ये फिल्म।

इस फिल्म में लीड कैरेक्टर का रोल प्ले किया है Cillian Murphy ने जिसने बेहतरीन सीरीज Peaky Blinders में काम किया है।

 

No. 2: Shaun of the Dead

ये फिल्म साल 2004 में आयी है और ये अब तक की सबसे बेहतरीन Horror Comedy फिल्म है। इस फिल्म में कहानी दिखाई गई है Shaun और उसके एक दोस्त की।

Shaun की जिंदगी थोड़ी बेकार सी चल रही होती है। उसके बाद Shaun उसकी वाइफ को और उसकी जिंदगी अच्छी बनाने की सोचता है। पर तभी Zombie Apocalypse शुरू हो जाता है।

तो अब Shaun अपनी जिंदगी कैसे अच्छी करता है या नहीं ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7.9 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।

दोस्तों इस फिल्म ने बहोत सारे Awards भी जीते है। ये फिल्म आज भी बहोत पॉपुलर है।

कॉमेडी फिल्म में इस फिल्म ने अपनी अलग ही जगह बनाई है। इस फिल्म को आपको एक बार जरूर जरूर देखना चाहिए।

No. 1: Train to Busan

ये South Korean की फिल्म है जो साल 2016 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म अभी तक की सभी Zombie/Survival Movies मेसे बेहतरीन फिल्म है।

फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म में एक ट्रैन और उसके पैसेंजर की कहानी को दिखती है। इन सभी पैसेंजर की जर्नी एक Survival Battle बन जाती है जब वहा पर Zombie Virus फेल जाता है।

ये फिल्म भी काफी बेहतरीन है एक आप इस फिल्म को देखने बैठेंगे तो इस फिल्म में आप खो जाओगे।

फिल्म में आपको Zombie Survival के साथ साथ Zombies Action Scenes भी दिखेंगे पर साथ में कुछ ऐसे Moment भी देखने को मिलेंगे जो आप भूल नहीं पाओगे।

इस फिल्म को IMDb से 10 मेसे 7.6 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।

इस फिल्म की एक Prequel Web-Series भी है जिसका नाम Seoul Station है। जो एक Animated Web-Series है जिसको आप Netflix पर देख शकते है।

इस फिल्म की एक Sequel भी है जो साल 2020 में आयी थी। जिसका नाम Train to Busan Peninsula है। इसको भी आप Amazon Prime Video पर देख शकते है।

तो दोस्तों ये थी Top 12 Zombie Movies in Hindi. आप कोनसी फिल्म देखने वाले है और आपने कोनसी कोनसी फिल्मे देखि है ये हमें जरूर बताना।

अगर आपने ये सभी फिल्मे देख ली है हम आपके लिए कुछ ओर फिल्मो की लिस्ट दे रहे है ये भी जरूर देखना।

यह भी पढ़े:

Post a Comment

1 Comments