Header Ads Widget

Wanda Vision Episode 3 Breakdown in Hindi

तो दोस्तों आप मेसे जिन लोगो को WandaVision अजीब या बोरिंग सा लग रहा था उनको Wanda Vision Episode 3 को देख कर मजा ही गया होगा।

तो आप को टाइटल से पता चल ही गया होगा की आज हम Wanda Vision Episode 3 का Breakdown करने वाले है। इसलिये इस में Spoilers तो होंगे।

हां मैं जनता हु की इसके 4 एपिसोड आ चुके है लेकिन मेरा 4 एपिसोड देखना बाकी है।

ये एपिसोड शुरू वहा से ही होता है जहा से आखरी एपिसोड ख़तम हुआ था। लेकिन पहले दो एपिसोड में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। एपिसोड 3 जिस तरह से ख़तम हुआ था। उस तरह से एपिसोड 4 के उत्सुकता बढ़ जाती है।

Wanda-Vision-Episode-3

The Brandy Bunch:

ये एपिसोड हमें 70s पे बेस देखने को मिलती है। और इसका थीम सॉन्ग जो शुरू होता है वो The Brandy Bunch जो 70s का एक प्रसिद्ध टीवी शो है।

उससे inspire लगता है। वैसे तो वो बिलकुल उसी तरह नहीं है पर similar जरूर है। आप जाहे तो Goggle पर सर्च कर शकते है। 

 History of Marvel Wandavision in Hindi

The House:

अब उनके घर पर आये एपिसोड 3 के साथ उनका घर भी बदल चूका है। जिसमे Common है उनका घर नंबर 2800 जिसके बारे में हमने Episode 1-2 में समझाया था।

वैसे ही WandaVision का घर हर एक एपिसोड में बदल जाता है। पर घर नंबर नहीं बदलता।

पहले दो एपिसोड ब्लैक और वाइट होने की वजह से किसी ने नोटिस नहीं किया। घर नंबर ही नहीं बल्कि उनका Address भी Same रहता है। 

WandaVision Episode 4 Breakdown in Hindi

दोस्तों हमें एपिसोड 1-2 में 50s और 60s पर Base है वैसे ही एपिसोड 3 70s पर base है। हां मैंने इसे बताया है पर जिस तरह से ये एपिसोड रहे है उसके हिसाब से अगले एपिसोड हमें 80s पर base होगा।

फिर उसके अगल एपिसोड 90s और फिर Modern. 

तो अगले WandaVision Episode हमें 80s बेस है तो उस समय का प्रसिद्ध शो था Small Wonder. तो हो शकता है की अगला एपिसोड Small Wonder से प्रेरित हो।

उस शो में भी एक परिवार की कहानी थी। जो की WandaVision के परिवार से काफी मिलती जुलती है।

WandaVision Episode 5 Breakdown in Hindi

The Doctor:

शुरुआत में ही Wanda को चेक करने के लिये एक डॉक्टर आता है Doctor Nielsen. ऐसा कोई डॉक्टर कॉमिक में तो नहीं है।

Nielsen नाम का एक कैरेक्टर जरूर था कॉमिक में पर वो कोई फेमस कैरेक्टर नहीं था। कॉमिक में उसका सिर्फ एक ही एपिसोड में वो दिखा और उसके बाद कभी नहीं दिखा।

लेकिन कॉमिक में जब Wanda अपने जादू से pregnant हुई थी। तब उसका डॉक्टर ओर कोई नहीं बल्कि Doctor Strange था।

क्योकि ये आगे जा कर Doctor Strange से जुड़ ने वाली है तो मेने सोचा की आप को बता दू।

Wanda-Vision-Paint

The Paint:

अगर आप ने एपिसोड में ध्यान दिया होगा तो Wanda जिस Paint का इस्तेमाल कर रही थी Simser Paint ये भी एक Reference है।

अगर आप google पर सर्च करोगे Simser Marvel तो आप को पता चलेगा की Jeremy Simser जो Storyboard Artist है Wandavision और Doctor Strange in the Multiverse of Madness और SheHulk के भले ही कॉमिक बुक का Reference नहीं हो पर ये जानकारी बेहतरीन है।

 

William Shakespeare:

अब हम उस Scene की बात करते है जहा पर Wanda और Vision अपने बच्चो का नाम रखने के बारे में सोच रहे थे। तो बहोत सारी दिलचस्प जानकारी हमें मिलती है।

सबसे पहले तो William Shakespeare Vision बोलता है की उनके बच्चो का नाम बिली होना चाहिए William Shakespeare से प्रेरित होके उसके बाद William Shakespeare की एक प्रसिद्ध लाइन बोलता है।

All the worlds a stage, And all the men and woman merely players; - William Shakespeare

जिसका मतलब की ये पूरी दुनिया एक स्टेज है ओर सारे Human Being एक्टर है। जो की अपना पार्ट प्ले करते है। देखा जाये तो ये लाइन शो पर बिलकुल सही तरीके से बैठ रही है।

लेकिन Wanda टॉमी नाम रखना चाहती है जो की 50s और 60s में अमेरिका में बहुत ही कॉमन था। कॉमिक में भी Wanda के दोनों बच्चो का नाम टॉमी और बिली ही था। 

 WandaVision Episode 1 & 2 Breakdown in Hindi

The Rewind:

ये एक बेहतरीन मुद्दा है The Rewind. जब एपिसोड 2 में beekeeper एंट्री हुई थी तो Wanda ने सब कुछ Rewind कर दिया था। ऐसा कुछ हमें एपिसोड 3 में भी देखने को मिलता है।

जब Vision सवाल पूछ ने लगता है कैसे उसे बॉस के साथ डिनर पर हुआ था। उसे शक होने लगता है ये Rewind 5-6 सेकंड का होगा इससे ये जरूर लगता है की Vision को भी नहीं पता होगा की हो क्या रहा है।

शायद उसको अपना Past ही याद नहीं हो। की आखिर Infinity War उसके साथ हुआ क्या था। या फिर Wanda ने अपने जादू से फिर से बनाया होगा।

जिसके पास Infinity War के पहले की कोई भी मेमोरी नहीं है। अभी बता पाना मुश्किल है।

 

Wiccan & Speed:

इसी Scene में Vision बोलता है की बिली अपनी माँ की तरह होगा तो सब कुछ सही होगा। अब यहाँ से सीधा Reference कॉमिक्स पर जाता है।

जहा पर बिली के Powers Wanda की तरह समान थे लेकिन वही टॉमी के powers Wanda का जुड़वा भाई Quicksilver के समान थे। इसलिये उन दोनों का नाम Wiccan और Speed पडा था।

Wanda-Vision-Easter-Egg

The Ads:

अब हम बात करते है Ads की तो हमें तीसरे एपिसोड में फिर से HYDRA का Ads है। इस बार HYDRA Soak यानी एक साबू का Ads है। इस Ads में ये वही लेडी है जो पिछले Ads में हमें पहले भी दिख चुकी है।

लेकिन इस बार इसमें ओर कैरक्टर भी शामिल हुए है। लेकिन इस बार हमें इस Ads की सभी लाइन शो की ओर हिंट देती है।

जैसे की "Escape to the world all your own, Where your problems float away” या फिर “When you want to get away, But you don’t want to go anywhere

ऐसी टैग लाइन Ads में थी। जिससे ये साफ़ लगता है की Wanda के बनाये Reality का Reference दे रहे है। अभी तक ऐसा ही लग रहा है की ये सब कुछ Wanda ही कर रही है।

लेकिन अभी भी ये पक्का करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अभी तक के जीतनी थ्योरी है fan से ओर से और जो भी रिपोर्ट के हिसाब से सब मिला कर Mephisto की ओर हिंट देते है। क्युकी कॉमिक में भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

 

Everyone Knows:

जहा पहले दो एपिसोड देख कर ऐसा लग रहा था की किसी को नहीं पता की वो एक बनाई हुई सिटी में है या फिर Alternative reality में है।

जिसे Wanda ने खुद बनाया होगा लेकिन इस एपिसोड में जितने भी कैरेक्टर देखे उससे तो ऐसा लगा की सब को सब कुछ पता है।

सबसे पहले तो Wanda को सबकुछ पता है ही उसके बाद Vision को भी बीच में शक हुआ लेकिन Wanda ने Rewind कर दिया।

उसके बाद Nielsen भी कहते है की "I don’t think we’ll get away after all. Small town, You know, So hard to escape.” जिसका मतलब साफ है की Wanda के बनाये reality को छोड़ कर जाना मुश्किल है।

उसके बाद Herb और Agnes बिलकुल सच्चे हिंट दिये। यहाँ तक की उनको ऐसा कुछ पता है जो की Vision भी नहीं जानता।

तो ऐसा लग रहा है की शो के कैरेक्टर धीरे धीरे self aware [स्वयं को जागरूक] हो रहे है।

Wanda-Vision-Agatha

The Locket:

उसके बाद हम Agnes लॉकेट की बात करे तो ये काफी मजेदार है। कॉमिक में Agatha Harkness कैरेक्टर के पास भी ऐसा ही एक लॉकेट था। लेकिन उसमे कुछ बना हुआ नहीं था।

लेकिन पहले एपिसोड से तीसरे एपिसोड तक Agnes का लुक भले ही बदल रहा हो लेकिन ये लॉकेट हमेशा उसके पास रहता है।

Locket में कुछ ठीक से तो नहीं दिख रहा लेकिन किसी ने scythe पकड़ रखा है ऐसा लग रहे है। scythe क्या होता है आप फोटो में देख शकते है।

scythe

scythe की बात करे तो वो GRIM REAPER का हथियार है। पिछले Breakdown में हमें बात की थी की इसमें हमें GRIM REAPER का हेलमेट भी दिखाया गया था।

इतने सारे Easter Egg दिखने के बाद यही लग रहा है की कभी ना कभी GRIM REAPER हमें देखने को मिलेगा ही।

 

The Life:

Wanda के कई सारे Super Powers को देखा है। पर इस एपिसोड से ये पता लगा की वो किसी को Life दे शकती है या फिर जिन्दा कर शकती है।

ऐसा इस लग रहा है की जान पेपर की बनी तितलियाँ अचानक से जिन्दा हो गये। उसके बाद दीवार पर बनी बर्ड भी जिन्दा हो जाता है।

सबसे मुख्य उदाहरण की बात करे तो उसके बच्चे। अभी तक की बात करे तो ऐसा ही लग रहा है की वो किसी को भी Life दे शकती है।

लेकिन अभी तक ये बात पक्की नहीं हुई है की वो सिर्फ अपने बनाये Reality में ऐसा कर शकती है या फिर असली दुनिया में भी कर शक्ती है।

फिर ये सवाल आता है की ऐसे ही Wanda ने Vision को जिन्दा कर दिया ये सब अभी तक सिर्फ थ्योरी है।

उसके बाद हमें ऐसा भी देखने को मिलता है की जब Wanda अपने जादू से उस बर्ड को हटाने की कोशिश कर रही थी। तो ऐसा नहीं कर पा रही थी।

इससे ऐसा भी लगता है की शायद वो Life दे शक्ती है पर वापस नहीं ले शक्ती।

 

Young Avengers:

अब इससे ये हो शकता है की Wanda के बच्चे Wiccan और Speed अब Reality में भी Exist करे।

वैसे कॉमिक में Wiccan और Speed दोनों ही Young Avengers का पार्ट रह चुके है और हम सब जानते है की अब MCU भी Young Avengers की ओर बढ़ रहा है।

जहा पर कई सारे नये और Young Superhero को Introduce किया जायेगा। ऐसा मुझे लगता है बाकी कुछ भी हो शकता है।

 

Doctor Strange:

अब फिर से वो पेपर वाली तितली पर आते है तो उसके एक छोटा सा Reference है Doctor Strange का। अगर आप को याद हो Ancient One ने Doctor Strange को Multiverse से Introduce करवाया था।

उस Scene में उन्हें एक तितली दिखी थी जिसको छू ते ही वो पुरे के पुरे Multiverse को एक ही बार में ट्रेवल कर गये थे।

WandaVision के तीसरे एपिसोड में भी उसी तरह की तितली हमें देखने को मिलती जो Vision के नाक पर जा कर बैठ जाती है।

ये छोटा सा Reference था लेकिन बहुत ही दिलचस्प Reference था।

 

Geraldine:

अब इसके आखिर पार्ट की बात करे तो Geraldine का कैरेक्टर जिनका Introduction दूसरे एपिसोड में हुआ था।

ये Monica Rambeau का रोल प्ले कर रही है। पिछली बार हमने ये भी बताया था की ये S.W.O.R.D. की Member [सभ्य] हो शकती है।

ये सब कुछ साबित भी हो गया। सिर्फ यही एक कैरेक्टर है जिसको ये पता है Pietro यानि का Wanda का भाई उसको Ultron ने मारा था।

Wanda-Vision-Episode-3-Easter-Egg

उसके गले S.W.O.R.D. का लॉकेट है जिससे ये बात पक्की हो जाती है की ये S.W.O.R.D. की सभ्य है। वैसे तो Wanda इसे अपने reality से बहार निकाल देती है।

लेकिन ये बात पक्की हो जाती है बहार की Reality से Wanda की Reality में S.W.O.R.D. घुस शकता है। शायद इसी लिये Beekeeper अंदर जा पाया होगा और अब ये बात Wanda भी अच्छे से जान गई है।

 

Real Westview:

जैसे ही Wanda  Geraldine को बहार निकाल देती है Real Westview Town देखते है। जिसके चारो तरफ S.W.O.R.D. ने अपना Base लगा रखा है।

Wanda-Vision-Episode-3-theory

उन्हों ने इस Town को ब्लॉक कर दिया है। ताकि कोई बहार से अंदर ना जा शके और उसके बाद ही वीडियो की साइज बदल जाती है।

कुछ बाकी रह गया हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताना।

आप यह भी पढ़ शकते है काफी मजेदार है। 

Facts About Captain Marvel, AKA Carol Danvers in Hindi

5 Marvel Weird Characters In Hindi | MCU In Weird Characters

15 Facts You Didn't Know About Iron Man [Tony Stark]

Post a Comment

0 Comments